नहीं बदलेंगे वोट...मिजोरम में काउंटिंग डेट बदलने पर ZPM उम्मीदवार का बयान, बोले- ECI के निर्णय से खुश

Mizoram Counting date changed: मिजोरम में रविवार को ज्यादातर बंद रहता है। ईसाई बाहुल्य राज्य में रविवार को पवित्र दिन होता है और ज्यादातर लोग पूजा करते हैं और चर्च में समय बिताते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग से मतगणना की तारीख बदलने की अपील की गई थी।

जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार

Mizoram Counting date changed: चुनाव आयोग ने मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तारीख बदल रही है। अब इस राज्य में 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को काउंटिंग होगी और नतीजे जारी होंगे, वहीं अन्य चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 3 दिसंबर को ही मतगणना संपन्न होगी। ऐसे में मिजोरम में काउंटिंग डेट बदलने को लेकर जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा है कि यह चुनाव आयोग का बहुत ही स्वागत योग्य निर्णय है और मैं इस फैसले पर खुश हूं। उन्होंने कहा, सिर्फ मतगणना की तारीख बदली गई है, इससे मतों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा। लालनाघिंगलोवा ने कहा, मिजोरम एक ईसाई राज है और रविवार को हमारा चर्च डे होता है। ऐसे में रविवार को मतगणना एक बड़ी समस्या होती, क्योंकि इस दिन मिजोरम में 90 प्रतिशत गतिविधियां बंद होती हैं।

सभी पार्टियों ने की थी तारीख बदलने की अपील

बता दें, मिजोरम में रविवार को ज्यादातर बंद रहता है। ईसाई बाहुल्य राज्य में रविवार को पवित्र दिन होता है और ज्यादातर लोग पूजा करते हैं और चर्च में समय बिताते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग से मतगणना की तारीख बदलने की अपील की गई थी। सभी पार्टियों की ओर से इसको लेकर पत्र लिखा गया था, वहीं चर्च कमेटी ने भी मतगणना की तारीख बदलने की अपील की थी। चुनाव आयोग ने कहा कि मतगणना की तारीख बदलने पर सभी पार्टियां एकमत नजर आईं, ऐसे में इसे बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दिया गया है।
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज