हेरा फेरी-दोस्ताना समेत इन फिल्मों ने दर्शकों का किया था जमकर मनोरंजन

बॉलीवुड हो या फिर कोई भी फिल्म इंडस्ट्री। अगर कोई फिल्म बड़े लेवल पर हिट हो जाती है, तो मेकर्स उसके सीक्वल को बनाने में लग जाते हैं। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिनके कई सीक्वल आए और सभी के सभी सुपरहिट रहे। लेकिन आज हम आपको 'हेरा फेरी' की तरह ही कॉमेडी से भरपूर उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसके हर सीक्वल ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट किया और अगले सीक्वल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

hera feri 3.
मुख्य बातें
  • जल्द आने वाली है 'हेरा फेरी 3'
  • बॉलीवुड की ये सीरीज भी रही है सुपर हिट
  • कॉमेडी से भरपूर ये फिल्में हैं ऑडियंस के फेवरेट

Bollywood Comedy Series: जहां बड़े-बड़े बजट की बड़ी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं, वहीं कई बार कम बजट में बनने वाली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा जाती हैं। खासकर जब कोई फिल्म कॉमेडी से भरपूर हो और ऑडियंस को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाली हो तो फिर क्या ही कहने। हो भी क्यों न आखिरकार थियेटरों में ऑडियंस अपना अच्छा वक्त बिताने की सोचकर ही आता है। ऐसी ही कॉमेडी फिल्मों में से एक रही है 'हेरा फेरी'। इस फिल्म का दोनों सीरीज सुपर हिट रहा है और अब लोगों को इसके तीसरे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का क्रेज लोगों के दिमाग पर ऐसा है कि हर किरदार लोगों के दिलो-दिमाग पर अपनी अलग छाप छोड़े हुए है। आज हम आपको ऐसी और कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सीरीज सुपर डुपर हिट रहे हैं और लोगों को उसके अगले सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

1. वेलकम

फिल्म 'हेरा फेरी' की तरह ही 'वेलकम' का क्रेज भी ऑडियंस के दिलो दिमाग पर बना हुआ है। 'वेलकम' का पहला सीरीज साल 2007 रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल और मल्लिका शेरावत मुख्य किरदार में नजर आए हैं। इसके बाद साल 2015 में 'वेलकम' का दूसरा पार्ट 'वेलकम बैक' आया। इस फिल्म में अक्षय और कटरीना के जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हसन नजर आए। अब इस फिल्म के तीसरे सीजन का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के दोनों ही सीरीज ने ऑडियंस के दिलों को पूरी तरह से जीत लिया है। फिल्म कहानी इतनी मजेदार है कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट होते रहे।

End Of Feed