Satish Kaushik Death: नहीं रहे मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक, अनुपम खेर ने दी जानकारी

Satish Kaushik Death News: अभिनेता, कॉमेडियन, लेखक, डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ। बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत करने से पहले वह थियेटर करते थे।

satish kaushik

66 साल की उम्र में अभिनेता सतीश कौशिक का निधन।

Satish Kaushik Death News: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। अनुपम खेर ने गुरुवार तड़के सतीश कौशिक के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपवे ट्वीट में कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे पूर्णविराम लग जाएगा। अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अभिनेता के निधन पर शोक-संवेदना जताई है। अभिनेत्री ने कहा कि वह इस दुखद समाचार के साथ उठीं। वह हमेशा याद आते रहेंगे। अभिनेता, कॉमेडियन, लेखक, डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ। बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत करने से पहले वह थियेटर करते थे।

कैलेंडर के किरदार ने दी पहचानसाल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से उन्हें खास पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने कैलेंडर नाम का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। 1997 की फिल्म दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के रोल के लिए भी इन्होंने सुर्खियां बटोरीं। कौशिक को 1990 की फिल्म राम लखन और 1997 की साजन चले ससुराल के लिए फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड दिया गया। सतीश के घर में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं।

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा कि 'जानता हूं कि मृत्यू ही इस दुनिया का अंतिम सच है लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। ओम शांति।'

एनएसडी से एक्टिंग की बारीकियां सीखीकौशिक की पढ़ाई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से हुई। यहां से स्नातक करने के बाद उन्होंने एनएसडी में दाखिला लिया। इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया। कौशिक ने अपना आखिरी ट्वीट 7 मार्च की देर रात किया। इस ट्वीट की तस्वीर में वह अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, अली फजल, जावेद अख्तर और महिमा चौधरी के साथ दिखे। कौशिक ने बताया कि उन्होंने ये होली जानकी कुटीर, जुहू में खेली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited