Satish Kaushik Death: नहीं रहे मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक, अनुपम खेर ने दी जानकारी

Satish Kaushik Death News: अभिनेता, कॉमेडियन, लेखक, डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ। बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत करने से पहले वह थियेटर करते थे।

66 साल की उम्र में अभिनेता सतीश कौशिक का निधन।

Satish Kaushik Death News: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। अनुपम खेर ने गुरुवार तड़के सतीश कौशिक के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपवे ट्वीट में कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे पूर्णविराम लग जाएगा। अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अभिनेता के निधन पर शोक-संवेदना जताई है। अभिनेत्री ने कहा कि वह इस दुखद समाचार के साथ उठीं। वह हमेशा याद आते रहेंगे। अभिनेता, कॉमेडियन, लेखक, डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ। बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत करने से पहले वह थियेटर करते थे।

कैलेंडर के किरदार ने दी पहचानसाल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से उन्हें खास पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने कैलेंडर नाम का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। 1997 की फिल्म दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के रोल के लिए भी इन्होंने सुर्खियां बटोरीं। कौशिक को 1990 की फिल्म राम लखन और 1997 की साजन चले ससुराल के लिए फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड दिया गया। सतीश के घर में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं।

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा कि 'जानता हूं कि मृत्यू ही इस दुनिया का अंतिम सच है लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। ओम शांति।'

End Of Feed