Aishwarya Rai Jailer: रजनीकांत के साथ फिल्म 'जेलर' में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय, PS-1 की सफलता के बाद, इतनी ले रही हैं एक फिल्म की फीस

Aishwarya Rai Bachchan Latest Photos: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर है कि एक्ट्रेस की नई फिल्म में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आने जा रही हैं। इससे पहले दोनों रोबोट फिल्म में नजर आ चुके हैं। ऐश्वर्या भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइडेट हैं।

aishwarya rai bachan new movie.

ऐश्वर्या राय अब इस फिल्म में आएंगी नजर।

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 49 साल की ऐश्वर्या राय अगली फिल्म में 71 साल के रजनीकांत के साथ नजर आएंगी
  • 14 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म जेलर
  • इस साल ’पीएस-1’ में दिखी थीं एक्ट्रेस

Aishwarya Rai : ऐश्वर्या राय एक बार फिर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म जेलर (Jailor) में एक बार फिर दोनों की जोड़ी देखी जाएगी। ‘जेलर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इससे पहले ऐश्वर्य राय और रजनीकांत ने फिल्म रोबेट में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को बेहद पसंद आई थी। बता दें कि यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी। इससे पहले ऐश्वर्या राय को मणिरत्नम की यह फिल्म पीएस-1 में में देखा गया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या के किरदार और अंदाज ने तो फैन्स का दिल ही जीत लिया था। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

जेलर में दिखेगा नया लुक

फिल्म जेलर की बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत हल्की दाढ़ी और चश्मा पहने हुए हैं। इस फिल्म में उनका सीरियस लुक देखने को मिलने वाला है। पोस्टर पर लिखा है- मैं वो आदमी है, जिससे तुम पंगा नहीं लेना चाहोगे। पोस्टर में खून लगा एक चाकू दिख रहा है, जो ऊपर एक चेन से लटका है। बैकग्राउंड में पुरानी फैक्ट्री दिख रही है। बता दें फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्रन हैं। फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार हैं। यह साउथ के सबसे काबिल डायरेक्टर में से हैं। इनकी पिछली फिल्म थलपति विजय के साथ बीस्‍ट थी। वैसे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं कर सकी थी।

एक फिल्म के लिए ऐश्वर्या लेती हैं 10-12 करोड़

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में एक फिल्म के लिए सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं। यह एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपए लेती हैं। ऐश्वर्या साल भर में यह 80 करोड़ से 90 करोड़ रुपए कमाती हैं। फिल्मों के अलावा विज्ञापन और मॉडलिंग से भी एक्ट्रेस को इनकम आता है।

Chor Police: Kartik Aaryan, Varun Dhawan, Vicky Kaushal को लात मार अनीस बज्मी ने साइन किए ये 2 बूढ़े स्टार्स

ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्में

ऐश्वर्या राय 2023 में फिल्म जेलर के अलावा ‘गुलाम जामुन’ में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके पति अभिषेक बच्चन भी हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं। फिल्म चार मई को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग चल रही है। यह एक ड्रामा फिल्म है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited