Anari Is Back Movie Hindi Review : नवाब खान-मिशिका चौरसिया की लव स्टोरी कैसे लेगी जंग का रूप, जानें कैसी है फिल्म की कहानी
Anari Is Back Movie Hindi Review : नवाब खान और मिशिका चौरसिया की ये प्यार भरी कहानी सबसे अलग और सबसे हटके है फिल्म में प्यार, रोमांस, ड्रामा के साथ ही कई सामाजिक मुद्दे, कोर्ट रूम भी देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में नवाब खान और मिशिका चौरसिया के अलावा भी कई नामी सितारे देखने को मिलने वाले हैं।
अनाड़ी इज बैक के बारे में जानें
नवाब खान (Nawab Khan) और मिशिका चौरसिया (Mishika Chaurasia) द्वारा अभिनीत फिल्म अनाड़ी इज बैक (Anari Is Back) इन दिनों खूब सुर्खियों में है। बता दें कि यह फिल्म ड्रामा और रोमांस से भरी हुई है। यह कहानी बाकी सभी कहानियों से अलग अपनी ही कहानी कहती है। इस फिल्म में रोमांस के साथ ही पारिवारिक ड्रामा भी देखने को मिलेगा। बता दें कि इस फिल्म को मुनेश रावत द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म को प्रोड्यूस पहलाज निहलानी ने किया है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में राजवीर का किरदार निभा रहे (नवाब खान) के ऊपर यह कहानी है। जो काफी साफ दिल का इंसान होता है। जिसने कभी भी अपने जीवन में बेइमानी नहीं की होती है। वह अपने अच्छे जीवन के लिए अफगानिस्तान से लखनऊ आता है। लखनऊ पहुंचते ही उसकी किस्मत खुल जाती है। उसे एक अमीर लड़की जसप्रीत (मिशिका चौरसिया) मिलती है। जो राजवीर को देख उसके सच्चे दिल से प्यार कर बैठती है। ऐसे में जैसे ही जसप्रीत के घर वालों को पता चलता है। वह उस रिश्ते के खिलाफ हो जाते हैं, लेकिन जसप्रीत फिर भी राजवीर को पाने के लिए प्रयत्न करती है, लेकिन इस दौरान सामाजिक दवाब और परिवार का गुस्सा दोनों ही जसप्रीत और राजवीर पर हावी होते हैं दोनों ही इस संकट से निकलने का रास्ता ढूंढते हैं। बता दें कि यह पूरी कहानी आखिरी तक काफी इंटरेस्टिंग होती जाती है। इसमें सभी किरदारों ने अंत तक फिल्म में जान बनाकर रखी है।
अनाड़ी इज बैक में किसकी है कैसी परफॉर्मेंस
जैसा की स्टोरी में साफ हो गया है कि नवाब खान राजवीर के किरदार में हैं और वे काफी ईमानदार दिखाए गए हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग दिल जीत लेने वाली है। वहीं जसप्रीत के किरदार में नजर आ रही हैं मिशिका चौरसिया जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से फिल्म में जान डाल दी है। इनके अलावा शक्ति कपूर, अनिता राज, मिथुन चक्रवर्ती, मनोज जोशी समेत कई सीरियल एक्टरस गंभीरता से अपने किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं।
कैस है फिल्म जानें फाइनल वर्डिक्ट
फिल्म रोमांस और ड्राम से भरी है, लेकिन इसमें सामाजिक पहलुओं को भी दिखाया गया है कि कैसे एक समाज प्यार करने वालों के प्रति कैसे भावना और विचार रखता है। फिल्म में कई बार गंभीर मुद्दे भी उठते नजर आएंगे जैसे ऊंच नीच, गरीबी अमीरी। जो कहानी को एक और रूप प्रदान करेगा। जैसे-जैसे आ कहानी में आगे बढ़ेंगे आपको पता चलेगा कि कैसे फिल्म ना सिफ लव, रोमांस ड्रामा पर है बल्कि कई गंभीर मुद्दों पर भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
YRKKH Spoiler 12 December: अभिरा-अरमान का तलाक कराएगा मनीष, रुही से मुंह मोड़ने लगा खुद का बच्चा
Pushpa 2 Hindi Box Office Day 7: अल्लू अर्जुन ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, 'पुष्पा 2' बनी हिन्दी सिनेमा की फास्टेस्ट 400 करोड़ी मूवी
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म Don में Shah Rukh Khan संग काम करने पर कसा तंज? बोलीं- 'मेरे लिए को-एक्टर नहीं काम जरूरी..'
Crime Patrol एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे की मौत, हत्या के आरोप में दो दोस्त हुए गिरफ्तार
शाहरुख खान ने दिलजीत दोसांझ को दी 'DON' बनने की इजाजत, मुंह तकते रह गए रणवीर सिंह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited