Ant-Man and the Wasp Movie Leaked: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई Ant-Man 3, मेकर्स को होगा नुकसान!

Ant-Man and the Wasp Quantumania full movie leaked: हॉलीवुड फिल्म 'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया' को फ्री ऑनलाइन लीक हो गई है और डाउनलोड करने के लिए मौजूद है। एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया को फिल्मीज़िला, मूवीरुलेज़, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स और बाकी टोरेंट साइटों पर फुट एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।

antman and the wasp quantumania

antman and the wasp quantumania

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • हॉलीवुड फिल्म एंट मैन 3 आज रिलीज हो गई है।
  • रिलीज के साथ ही फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।
  • एंट-मैन एंड द वास्प को फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

Ant-Man and the Wasp Quantumania full movie leaked: हॉलीवुड की जबरदस्त एक्शन फिल्म 'एंट-मैन 3' आज 17 फरवरी को दुनियाभर में रिलीज कर दी गई है। 'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया' इस मार्वल सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म है। हॉलीवुड फिल्म एंट-मैन 3 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। इस एक्शन फिल्स की एडवांस बुकिंग के जरिए ही पहले दिन के काफी टिकट बेच दिए गए थे। जिसके साथ ही अब फिल्म के मेकर्स को एक लगड़ा झटका लग गया है। फिल्म एंट मैन 3 ऑनलाइन लीक हो गई है और डाउनलोड करने के लिए मौजूद है। एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया को फिल्मीज़िला, मूवीरुलेज़, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स और बाकी टोरेंट साइटों पर फुट एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। इससे मूवी के बॉक्स ऑफिस पर यकीनन बुरा असर पड़ सकता है। हालांकि अभी तक फिल्म के बॉक्स ऑफिल कलेक्शन को लेकर अच्छे ट्रेंड सामने आए हैं।

ऑनलाइन लीक हुई Ant Man 3

पॉल रुड और इवांगेलिन लिली स्टारर एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमैनिया टोरेंट साइट पर उपलब्ध हो गई है। जिसमें लोग एंट-मैन 3 फ्री डाउनलोड, एंट-मैन 3 एमपी4 एचडी डाउनलोड, एंट-मैन 3 तमिल रॉकर्स, कीवर्ड्स को यूज करके इस फिल्म को फ्री में ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। एंट-मैन 3 टेलीग्राम लिंक, एंट-मैन 3 मूवी फ्री HD डाउनलोड और एंट-मैन 3 फ्री डाउनलोड लिंक अब मौजूद है।

यह एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया फ्री डाउनलोड, एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया एमपी4 एचडी डाउनलोड, एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया तमिल रॉकर्स, एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया टेलीग्राम लिंक्स के रूप में भी उपलब्ध है। एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया फ्री एचडी डाउनलोड और एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

हालांकि, हम आपको सलाद देते हैं कि आप ऐसे प्लेटफॉर्म पर फिल्म न देखें और केवल टिकट खरीदें और फिल्म को सिनेमाघरों में या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें जब इसे उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited