Ant-Man and the Wasp Box office Prediction: कमाई के मामले में एंटमैन 3 को मिली दमदार ओपनिंग, शहजादा के मेकर्स को लगेगा झटका
Ant-Man and the Wasp Box office Prediction: पाल रुड और इवांगेलिन लिली स्टारर एंटमैन 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के दौरान दर्शकों का क्रेज देखने को मिला। आइए जानते हैं फिल्म फर्स्ट डे पर कितनी कमाई कर सकती हैं।
ant man 3 box office prediction
Ant-Man and the Wasp Box office Prediction: हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। 'एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया' मार्वल की तीसरी सीरीज है। इसके पिछले दो सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। एंटमैन 3 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। एंटमैन की वजह से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। एंटमैन 3 में पॉल रुड और इवांगेलिन लिली मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म को पीटन रीड ने डायरेक्ट किया है। भारत मे फिल्म की 10,00,000 से ज्यादा टिकटे बिकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है।संबंधित खबरें
एंटमैन सीरीज की पहली फिल्म साल 2015 में आई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साल 2018 में एंटमैन एंड द वास्प आई थी। अब साल 2023 में एंटमैन की 3 सीरीज आई है। संबंधित खबरें
एंटमैन 3 डालेगी शहजादा की कमाई पर असरसंबंधित खबरें
आज एंटमैन के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हुई है। दोनों की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आई है। एंटमैन 3 की 1, 06, 500 टिकट्स बिकी है। वहीं, कार्तिक आर्यन की 25, 825 बिकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार एंटमैन 3 घरेलू मार्केट में 95 से 100 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकती हैं। दुनियाभर में फिल्म 255 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकती है।संबंधित खबरें
एंटमैन 3 की कहानीसंबंधित खबरें
एंटमैन 3 की कहानी सेन फ्रांसिस्को से शुरू होती है। फिल्म में स्कॉट लैंग (पॉर्ल रुड) नॉर्मल लाइफ जीते हैं। उनकी लाइफ में करने के लिए कुछ खास नहीं होता है। स्कॉट लैंग की बेटी बड़ी हो गई है और अपने पिता की मदद से एंटमैन सूट डिजाइन करती है। हालांकि इस दौरान उसकी बेटी कैसी लैंग सूट में कुछ गड़बड़ कर देती है जिसकी वजह से स्कॉट का पूरा परिवार क्वांटम रेल्म पहुंच जाते हैं। यहां से स्कॉट लैंग के जीवन में एडवेंचर शुरू होता है। मेकर्स को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited