सिर्फ एंडोर्समेंट से करोड़ों कमा लेती हैं Anushka Sharma, टोटल इनकम से लेकर जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

Anushka Sharma Income Sources: शर्मा के पास 10-12 करोड़ रुपए की लग्जरी कारें हैं, जबकि 50 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी में 34 करोड़ रुपए का सी-फेसिंग घर है और 19 करोड़ रुपए का फार्म हाउस है।

anushka sharma income

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Anushka Sharma Income Sources: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सिर्फ ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों रुपए कमा लेती हैं। ऐसा बताया जाता है कि एक ब्रांड के प्रचार के लिए वह तीन करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं, जबकि उनकी कुल नेट वर्थ 255 करोड़ रुपए के आस-पास है। आंकड़े की मानें तो वह एक औसत फिल्म के लिए 12 से 16 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। ऐसी फिल्मों में "जीरो", "सुई धागा", "परी" और "ऐ दिल है मुश्किल" शामिल है। ब्रांड एंडोर्समेंट्स में वह मिंत्रा, मान्यवर, पैंटीन, प्यूमा, लैवी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, गोदरेज और एले 18 के लिए तीन करोड़ रुपए तक चार्ज कर चुकी हैं।

अनुष्का शर्मा के पति विराट कमाई के मामले में भी हैं GOAT! जानिए, क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से करते हैं आमदनी

यही नहीं, वह कुछ ब्रांड्स की मालकिन भी हैं, जिनमें नुश (NUSH) है। यह एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसकी साल 2017 में स्थापना की गई थी। क्लीन स्लेट नाम का उनका प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसकी स्थापना 2013 में हुई थी और इसके बैनर तले एनएच1, फिलौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ था।

अनुष्का ने इसके अलावा कुछ कंपनियों में निवेश भी कर रखा है, जिनमें स्लर्प फार्म (2022 में शुरू किया गया बच्चों के लिए स्नैक्स ब्रांड), ब्लू ट्राइब (2022 में खोजा गया प्लांट बेस्ड मीट ब्रांड) और डिजिट (जनरल इंश्योरेंस कंपनी) है।

संपत्तियों की बात करें तो उनके पास 53.24 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं, जिनमें महाराष्ट्र के मुंबई में उनका 34 करोड़ रुपए का सी-फेसिंग घर और अलीबाग में 19.24 करोड़ रुपए का फार्महाउस है। वह इसके साथ ही 10-12 करोड़ की लग्जरी कार्स की मालकिन भी हैं, जिनमें ऑडी, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और बेंटले आदि शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited