सिर्फ एंडोर्समेंट से करोड़ों कमा लेती हैं Anushka Sharma, टोटल इनकम से लेकर जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

Anushka Sharma Income Sources: शर्मा के पास 10-12 करोड़ रुपए की लग्जरी कारें हैं, जबकि 50 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी में 34 करोड़ रुपए का सी-फेसिंग घर है और 19 करोड़ रुपए का फार्म हाउस है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा। (फाइल)

Anushka Sharma Income Sources: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सिर्फ ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों रुपए कमा लेती हैं। ऐसा बताया जाता है कि एक ब्रांड के प्रचार के लिए वह तीन करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं, जबकि उनकी कुल नेट वर्थ 255 करोड़ रुपए के आस-पास है। आंकड़े की मानें तो वह एक औसत फिल्म के लिए 12 से 16 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। ऐसी फिल्मों में "जीरो", "सुई धागा", "परी" और "ऐ दिल है मुश्किल" शामिल है। ब्रांड एंडोर्समेंट्स में वह मिंत्रा, मान्यवर, पैंटीन, प्यूमा, लैवी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, गोदरेज और एले 18 के लिए तीन करोड़ रुपए तक चार्ज कर चुकी हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

यही नहीं, वह कुछ ब्रांड्स की मालकिन भी हैं, जिनमें नुश (NUSH) है। यह एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसकी साल 2017 में स्थापना की गई थी। क्लीन स्लेट नाम का उनका प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसकी स्थापना 2013 में हुई थी और इसके बैनर तले एनएच1, फिलौरी और परी जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ था।

संबंधित खबरें
End Of Feed