Aryan Khan in Brahmastra 2: ब्राह्मस्त्र 2 से एक्टिंग डेब्यू करेंगे आर्यन खान, वनरास्त्र का निभाएंगे रोल? देखें ताजा रिपोर्ट
Aryan Khan in Brahmastra 2: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते दिनों काफी खराब समय से गुजरे हैं। अब वह अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान ब्राह्मस्त्र 2 में वनरास्त्र का रोल निभा सकते
ब्राह्मस्त्र 2 में नजर आ सकते हैं आर्यन खान
मुख्य बातें
- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द कर सकते हैं एक्टिंग डेब्यू।
- अयान मुखर्जी की फिल्म ब्राह्मस्त्र 2 में निभाएंगे वनरास्त्र का रोल।
- फिल्म ब्राह्मस्त्र को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
Aryan Khan to Make his Acting Debut in Brahmastra 2: ब्राह्मस्त्र फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ब्राह्मस्त्र 2 (Brahmastra 2) जिसका टाइटल ‘देव’ (Dev) रखा गया है, उसमें एक्टर्स की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट सामने आ रही हैं। अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट टू देव में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान वनरास्त्र का रोल निभा सकते हैं।
इसके साथ ही वह इस धमाकेदार फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म ब्राह्मस्त्र में वनरास्त्र के रूप में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी एक्टिंग से सभी का मन मोह लिया था। SRK के कैमियो ने ब्रह्मास्त्र फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दर्शकों को फिल्म की शुरुआत से ही अपनी सीट से बांधे रखा। अब ब्रह्मास्त्र 2 में वनरास्त्र के रूप में आर्यन खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कोई ऑफिशियल पोस्टर नहीं है बल्कि खुद आर्यन खान के फैन पेज ने ही इस पोस्टर को बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बावजूद इसके यह पोस्ट खूब शेयर की जा रही है।
अभिनेता नहीं लेखक बनना चाहते हैं आर्यन
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आर्यन खान को एक अभिनेता के रूप में अपना करियर बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, हालांकि वह इस इंडस्ट्री में एक लेखक व निर्देशक के तौर पर काम करना चाहते हैं। अगर खबरों की मानें तो वह रेड चिलीज मनोरंजन के साथ एक लेखक के रूप में शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बुरे वक्त से गुजरा खान परिवार
बीते दिनों आर्यन खान पर मादक पदार्थों के सेवन का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हे कई दफा पुलिस हिरासत में भी लिया गया। इसपर बात करते हुए करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण सीजन 7 में गौरी खान ने कहा कि उनके परिवार के लिए वह काफी कठिन समय था, लेकिन वह खुश हैं कि लाखों लोग उनके साथ खड़े हुए और इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited