Aryan Khan in Brahmastra 2: ब्राह्मस्त्र 2 से एक्टिंग डेब्यू करेंगे आर्यन खान, वनरास्त्र का निभाएंगे रोल? देखें ताजा रिपोर्ट

Aryan Khan in Brahmastra 2: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते दिनों काफी खराब समय से गुजरे हैं। अब वह अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान ब्राह्मस्त्र 2 में वनरास्त्र का रोल निभा सकते

ब्राह्मस्त्र 2 में नजर आ सकते हैं आर्यन खान

मुख्य बातें
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द कर सकते हैं एक्टिंग डेब्यू।
  • अयान मुखर्जी की फिल्म ब्राह्मस्त्र 2 में निभाएंगे वनरास्त्र का रोल।
  • फिल्म ब्राह्मस्त्र को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।

Aryan Khan to Make his Acting Debut in Brahmastra 2: ब्राह्मस्त्र फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ब्राह्मस्त्र 2 (Brahmastra 2) जिसका टाइटल ‘देव’ (Dev) रखा गया है, उसमें एक्टर्स की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट सामने आ रही हैं। अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट टू देव में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान वनरास्त्र का रोल निभा सकते हैं।

इसके साथ ही वह इस धमाकेदार फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म ब्राह्मस्त्र में वनरास्त्र के रूप में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी एक्टिंग से सभी का मन मोह लिया था। SRK के कैमियो ने ब्रह्मास्त्र फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दर्शकों को फिल्म की शुरुआत से ही अपनी सीट से बांधे रखा। अब ब्रह्मास्त्र 2 में वनरास्त्र के रूप में आर्यन खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कोई ऑफिशियल पोस्टर नहीं है बल्कि खुद आर्यन खान के फैन पेज ने ही इस पोस्टर को बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बावजूद इसके यह पोस्ट खूब शेयर की जा रही है।

End Of Feed