Avatar 2 Box Office Collection Day 3 Early Estimates: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई जेम्स कैमरून की फिल्म, देखें आंकड़े
Avatar 2 Box Office Collection Day 3 Early Estimates: हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के अर्ली एस्टिमेट्स की बात करें तो इसने इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
Avatar 2
Avatar 2 Box Office Collection Day 3 Early Estimates: इस बात में कोई शक नहीं है कि साल 2022 में बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। वहीं दूसरी ओर साउथ की फिल्मों ने हिंदी ब्लेट पर धांसू कमाई करने के बाद नए-नए रिकॉर्ड्स भी बनाए। बीते शुक्रवार के दिन हॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) ने दस्तक दी। इस फिल्म का इंजतार दर्शक काफी लंबे समय से कर रहे थे। निर्माताओं को पहले से ही उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने में सफल रहेगी और वही हुआ। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड्स बना रही है।संबंधित खबरें
तीन दिन में होगी 100 करोड़ी हुई 'अवतार 2'संबंधित खबरें
इंडिया के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'अवतार 2' रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के अर्ली एस्टिमेट्स के मुताबिक जेम्स कैमरून की फिल्म 3 दिनों के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है। बताया जा रह है कि फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने दो फिनो में लगभग 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ट्रेड रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तीसरे दिन 'अवतार 2' का कलेक्शन 46 से 48 करोड़ के बीच रहा है।संबंधित खबरें
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' की ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। फिल्म को ज्यादातर लोगों ने अच्छे रिव्यू दिए हैं। कईयों ने तो 'अवतार 2' को मास्टरपीस बताया है। आने वाले दिनों में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि 'अवतार 2' बॉक्स ऑफिस पर किन-किन फिल्मों को धूल चटाने में कामयाब रहती है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited