Avtaar 2 Occupancy Report: अवतार 2 ने की धमाकेदार शुरुआत, ट्रेड पंडित भी हुए हैरान

Avtaar 2 Occupancy Report Day 1: हॉलीवुड मूवी अवतार 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धांसू शुरुआत दर्ज कराई है। फिल्म अवतार 2 ने मॉर्निंग शोज में लगभग 45 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई है। साल 2022 में ऐसी बहुत कम फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने इतना शानदार ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है।

Avtaar 2 Occupancy Report

Avtaar 2 Occupancy Report

Avtaar 2 Occupancy Report Day 1: साल 2022 की बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड मूवी अवतार 2 बॉक्स पर रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर जेम्स कैमरून की अवतार 2 का इंतजार पूरी दुनिया कर रही थी क्योंकि उन्हें अवतार के साथ दुनिया को हिलाकर रख दिया था। दर्शकों को उम्मीद थी कि अवतार 2 के दौरान भी उन्हें ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा, जो बाकी फिल्में नहीं दे पाती हैं। फिल्म अवतार 2 को लेकर दर्शकों में मौजूद इस उत्सुकता का ही असर है कि इसने ओपनिंग-डे पर धमाकेदार शुरुआत की है। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो अवतार 2 ने मॉर्निंग में लगभग 45 प्रतिशत के ऑक्यूपेंसी रेट के साथ शुरुआत की थी, जो शाम को और भी बेहतर हो गया है। फिल्म की शुरुआत बता रही है कि ये ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग दर्ज कराएगी।

अवतार 2 को पसंद कर रहे हैं दर्शक

अवतार 2 का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे। दर्शकों की मानें तो उनका इंतजार सफल साबित हुआ है क्योंकि जेम्स कैमरून ने बेहद शानदार मूवी बनाई है। लोगों को जेम्स कैमरून का विजन काफी अच्छा लगता है, जो सीट से हिलने का मौका नहीं देता है। लोग एक बार थिएटर में घुस जाते हैं तो फिर अवतार 2 खत्म होने के बाद ही जेम्स कैमरून की दुनिया से बाहर निकलते हैं। फिल्म जेम्स कैमरून की फिल्मों की खास बात यही होती है कि ये दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाती है। अवतार 2 भी ऐसा करने में कामयाब रही है।

अवतार 2 को देखने के लिए लगातार बढ़ रही है भीड़

जेम्स कैमरून की अवतार 2 को देखने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। खबरों की मानें तो फिल्म अवतार 2 के शोज लगातार चल रहे हैं ताकि मेकर्स ज्यादा से ज्यादा कमाई कर पाएं। साल 2022 में बहुत कम फिल्में ही हिट हुई हैं, ऐसे में अवतार 2 से ट्रेड पंडित बम्पर कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अवतार 2 नए साल की शुरुआत तक धांसू आंकड़े दर्ज कराती रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited