Dream Girl 2 Release Date: अब एक हफ्ते पहले रिलीज होगी आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2, इस वजह से उठाया कदम

Dream Girl 2 Release Date: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट बदली गई है। अब यह फिल्म 23 जून, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी यानी एक हफ्ते पहले रिलीज होगी।

Dream Girl 2 Release Date: अब एक हफ्ते पहले रिलीज होगी आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2, इस वजह से उठाया कदम

Dream Girl 2 Release Date: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म डॉक्टर जी को लेकर चर्चा में हैं। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में लगी है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में नजर आए हैं। इसी बीच कुछ समय पहले खबर आई थी कि उनकी 2019 की हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल आ रहा है और यह फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज होगी।

अब ताजा जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की की रिलीज डेट बदली गई है। अब यह फिल्म 23 जून, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी यानी एक हफ्ते पहले रिलीज होगी। इस कदम के पीछे का कारण 'सत्य प्रेम की कथा' के साथ टकराव को टालना है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' उसी दिन 29 जून, 2023 को 'सत्य प्रेम की कथा' के साथ में रिलीज होने वाली थी। 'ड्रीम गर्ल 2' के निर्माताओं ने हाल ही में एक टीजर जारी करते हुए फिल्म की दूसरी किस्त की घोषणा की थी।

फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नुसरत भरूचा नजर आई थीं। 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना का किरदार उनकी बाकी फिल्मों से बिल्कुल जुदा था, वहीं अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और नुसरत भरूचा ने मामला जमा दिया था। जबकि इस बार अनन्या पांडे उनके अपोजिट नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी शानदार रखी जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited