भोजपुरी में हमेशा से ही काम करना चाहते थे आमिर खान, किया बड़ा खुलासा
Aamir Khan's on Bhojpuri: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'पीके' में आमिर खान ने अहम रोल निभाया था। इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने एक दिलचस्प किस्सा बताया है कि वो हमेशा भोजपुरी बोलना चाहते थे और उन्हें आखिर इस भाषा को फिल्म में इस्तेमाल करने का मौका कैसे मिला?

Aamir Khan
Aamir Khan's on Bhojpuri: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म 'पीके' में काम किया था, जो अपने समय में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान ने एक एलियन का किरदार निभाया था। फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग की खूब जबरदस्त रही थी। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी के मुताबिक फिल्म में आमिर खान द्वारा निभाए गए किरदार की एंट्री राजस्थान में होती तो वो चाहते थे कि अभिनेता राजस्थानी भाषा बोलें। ऐसे में आमिर खान ने बताया था कि वो भोजपुरी बोलना चाहते थे।
आमिर खान ने कहा था कि वो हमेशा से ही भोजपुरी ट्राई करना चाहते थे। उन्होंने यह भाषा सुनने में काफी दिलचस्प लगती है। आमिर खान की बात रखने के लिए फिल्म का प्लाट में थोड़े बदलाव किए गए। फिल्म में दिखाया गया था कि आमिर खान जिस लड़की हाथ पकड़ते हैं, जो बिहार से होती है। इसके बाद राजस्थानी भाषा की जगह आमिर खान को भोजपुरी बोलने का मौका मिला। फिल्म में आमिर खान के करैक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से कुछ महीनों के लिए ब्रेक ले लिया था। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। अब कई महीनों के बाद आमिर खान एक्टिंग की दुनिया एक बार फिर कमबैक करने को राजी हैं। अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर बिजी चल रही है, जो 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। इस मूवी इसी साल रिलीज होगी। फिल्म में आमिर खान को देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोजपुरी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

शाहरुख खान ने 35 साल पहले अपने दोस्तों संग ऐसे उठाया था ट्रेन जर्नी का मजा, तस्वीर देख फैंस ने कहा-'कोई इतना हैंडसम...'

डेटिंग रूमर्स के बीच RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal को बताया मोस्ट केयरिंग पर्सन, कहा-'अपने लोगों के लिए अवेलेबल...'

YRKKH Spoiler 19 May: पाई-पाई की मोहताज होंगी अभिरा और विद्या, हवा में उड़ने वाली कावेरी का भी निकला दिवाला

Raid 2 Box Office Day 18: अजय देवगन की 'रेड 2' का तूफान जारी, वीकेंड में हुई नोटों की बारिश

Shivangi Joshi ने ब्लू ड्रेस पहन मनाया अपना 27वां जन्मदिन, रुमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन दिखे गायब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited