पंचायत 3 के गाने 'हे राजाजी' पर जमकर थिरकी अक्षरा सिंह, मिलिंद गाबा ने भी लगाएं ठुमके
Akshara singh danced :'हिंद के सितारा' सभी के जुबां में बैठ गया है। पंचायत-3 के साथ-साथ सभी इसके गाने के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं साथ ही इस गाने को गुनगनाते रहते हैं। हाल ही में इस सॉन्ग पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं।
Akshara Singh danced
Akshara singh danced : फेमस वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन जब से रिलीज हुआ है उसका गाना 'हिंद के सितारा' सभी के जुबान में बैठ गया है। पंचायत-3 के साथ-साथ सभी इसके गाने के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं साथ ही इस गाने को गुनगनाते रहते हैं। हाल ही में इस सॉन्ग पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं।
अक्षरा सिंह ने मिलिंद गाबा के साथ इस गाने पर मजेदार डांस करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। बैकग्राउंड में मनोज तिवारी का गाना 'हिंद के सितारा' बज रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'मजेदार जीवन जीने के लिए हर किसी के पास 'मेरे' जैसा दोस्त होना चाहिए। क्या तुम सहमत हो गाबा?? भले ही तुम कुछ ना कहो, मुझे पता है।'
बिहारन और पंजाबी
अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट की बारिश भी कर रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ने कहा-बिग बॉस का सबसे खूबसूरत और अंडररेटेड बॉन्ड। वही दूसरे ने कहा-सुन्दर लडकियां भी पागलपंती करती है। तीसरे ने कहा- बिहारन और पंजाबी बेहतरीन जोड़ी। बता दें भोजपुरी फिल्म जगत की हुस्न परी अक्षरा सिंह का गाना जब भी रिलीज होता है, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मच जाता है। फैंस अक्षरा सिंह के गाने को बहुत पसंद करते हैं।
ए ललना हिंद के सितारा एक सोहर
आपको बता दें कि 'ए ललना हिंद के सितारा' एक सोहर है जिसे मनोज तिवारी ने गाया है। इस गाने का एक संस्करण यूपी और बिहार में बहुत लोकप्रिय था। यह गाना बच्चे के जन्म के अवसर पर गाया जाता है। चूंकि यह एक लोक गीत है, इसे विभिन्न तरीकों से गाया गया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोजपुरी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Exclusive: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायर होने की बात का किया खंडन, बोले 'मुझे सिर्फ यही आता है...'
Bigg Boss 18 में एंट्री करते ही Anurag Kashyap ने लगाई इन 4 कटेस्टेंट की क्लास, एक-एक के गेम का किया पर्दाफाश
Pushpa 2 (Hindi) Advance Booking: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन ले आए 'पुष्पा 2' का तूफान, कुछ घंटों में ही बिके 200k टिकट
Bigg Boss 18 के 'Finale Date' से उठा पर्दा! दो वीक के एक्सटेंशन के बाद इस दिन होगा विनर का खुलासा
राजकुमार राव ने नेटफ्लिक्स संग साइन की 2 फिल्मों की डील, मिलाया इन 2 डायरेक्टर्स संग हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited