Vidhya Movie: रिक्शा चलाते हुए वायरल हुई आम्रपाली दुबे की फोटो, विद्या फिल्म से जारी हुआ फर्स्ट लुक
Amrapali Dubey movie Vidhya first look: आम्रपाली दुबे फिल्म विद्या में नजर आने वाली हैं। फिल्म से आम्रपाली दुबे का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इसमें वह रिक्शा चलाते हुई नजर आ रही है। जानिए कैसी होगी आम्रपाली की फिल्म विद्या की कहानी और देखें फिल्म का फर्स्ट लुक।
Amrapali Dubey
Amrapali Dubey Vidya film: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन आम्रपाली दुबे की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में आम्रपाली दुबे रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल आम्रपाली दुबे की यह तस्वीर भोजपुरी फिल्म ‘विद्या’ से है। फिल्म में आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं। फिल्म ‘विद्या’ का फर्स्ट लुक आज आउट हुआ है। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म की कहानी बेटियों की जिंदगी पर आधारित है। हालांकि, फिल्म के लीड हीरो का खुलासा नहीं हुआ है।
फिल्म विद्या पर आम्रपाली दुबे ने कहा कि फिल्म ‘ आज के दौर के उन बेटियों को समर्पित कहानी पर बेस्ड है, जिनके पेरेंट्स गरीबी में पेट काट कर अपनी बेटी के लिए सपने देखेते हैं। वो बेटियां उनका मान रखते हुए सफलता हासिल कर दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। अखबारों में कई फिल्में पढ़ने को मिलती है। कुछ इसी तरह की कहानी पर हमारी फिल्म विद्या बेस्ड होगी। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हर किसी के सफलता में उनकी ईमानदार मेहनत और लगन का पूरा योगदान होता है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविंद कुमार अग्रवाल हैं।
बड़े बजट की फिल्म
फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने बताया कि ‘विद्या’ एक हिम्मत वाली और मेहनती लड़की की कहानी है, जिसे हम लेकर आ रहे हैं। इसका फर्स्ट लुक आउट हुआ है, जिसमें आम्रपाली दुबे हैं। आम्रपाली इंडस्ट्री की बेहतरीन कलाकार हैं, जो हमारी फिल्म में ‘विद्या’ की भूमिका के साथ न्याय करती नजर आएंगी। यह बड़े बजट की फिल्म है। उम्मीद करता हूं दर्शकों को पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की पटकथा व संवाद अरविंद तिवारी ने लिखी है।
फिल्म का संगीत मधुकर आनंद व असलम मिर्जापुरी और गीत प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, सत्या सावरकर व राणा सिंह का है। आपको बाते दें कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोजपुरी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited