Anuradha Paudwal Chhath Song: भावुक कर देगा अनुराधा पौडवाल का भोजपुरी छठ गीत वायरल, देखें वीडियो

Anuradha Paudwal Bhojpuri Chhath Song: छठ महापर्व की धूम शुरू होने वाली है और यूट्यूब पर भोजपुरी छठ गीत छाए हुए हैं। भक्ति गीतों की लता मंगेशकर यानी अनुराधा पौडवाल का छठ स्पेशल गीत यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Anuradha Paudwal Bhojpuri Chhath Song viral: छठ पर्व से पहले यूट्यूब पर कई भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Songs) वायरल हो रहे हैं। खेसारी लाल यादव और फ‍िर शारदा सिन्‍हा, मालिनी अवस्‍थी के गानों ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। भक्ति गीतों की लता मंगेशकर यानी अनुराधा पौडवाल का छठ स्पेशल गीत यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। घाटों पर छठ की तैयारी चल रही है और वहीं ये गीत गूंज रहा है। अनुराधा पौडवाल का भोजपुरी छठ का गाना (Anuradha Paudwal Bhojpuri Songs) उग हे सूरज देव यूट्यूब पर टॉप सर्च में आ रहा है। पांच मिनट 52 सेकंड के इस गाने में अनुराधा छठी मइया की महिमा गा रही हैं। विनय बिहारी द्वारा लिखित इस गाने को अब तक अब तक इस गाने को 16 करोड़ 6 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। अनुराधा पौडवाल टीसीरीज के लिए गाती हैं और उनका ये गाना टीसीरीज भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed