Bekaboo: Monalisa के हाथ लगा धांसू प्रोजेक्ट, करेंगी Bigg Boss 16 के इस प्रतियोगी संग रोमांस

Shalin Bhanot on Bekaboo: बिग बॉस 16 खत्म होते ही शालीन भनोट एकता कपूर के नए शो बेकाबू में राक्षस का किरदार प्ले करते दिखेंगे। शालीन भनोट ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनका शो टीवी इंडस्ट्री के स्तर को बढ़ाएगा। बेकाबू में शालीन के साथ मोनालिसा, ईशा, जैन इमान और शिवांगी जोशी भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।

Bekaboo: Monalisa के हाथ लगा धांसू प्रोजेक्ट, करेंगी Bigg Boss 16 के इस प्रतियोगी संग रोमांस

Shalin Bhanot on Bekaboo: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस हर साल किसी न किसी सितारे के करियर को नए पड़ाव पर पहुंचाने में मदद करता है। इस साल टीवी कलाकार शालीन भनोट को बिग बॉस 16 से जबरदस्त फायदा हुआ है। बिग बॉस 16 से बाहर आते ही शालीन भनोट के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है, जिसमें वो मोनालिसा के साथ दिखाई देंगे। भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद मोनालिसा टीवी दर्शकों के दिलों में बी जगह बना चुकी हैं। शालीन भनोट अपने नए प्रोजेक्ट में मोनालिसा के साथ ही नजर आएंगे।

संबंधित खबरें

शालीन भनोट ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा है, 'बिग बॉस के दौरान लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया, जिसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि एकता कपूर ने मुझे बेकाबू में इतना शानदार रोल ऑफर किया है। भले ही मैं बिग बॉस 16 न जीता हूं लेकिन मैं खुद को विजेता से कम नहीं मानता हूं।' अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शालीन भनोट ने कहा है, 'मैंने अब तक फैंटसी रिवेंज ड्रामा नहीं किए हैं। यह पहला मौका है जब मैं ऐसे किसी शो में दिखाई दूंगा। मैं बेकाबू में राक्षस का किरदार प्ले करता दिखूंगा, जो वक्त के साथ अपने जन्म से जुड़े सीक्रेट के बारे में जानेगा। हमारा शो टीवी इंडस्ट्री के स्तर को बढ़ाने का काम करेगा।'

संबंधित खबरें

शालीन भनोट और मोनालिसा के शो में ईशा सिंह भी नजर आएंगी। ईशा ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा है, 'मैं बेकाबू में परी का किरदार प्ले करने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं बेकाबू में अपना ड्रीम रोल निभाने जा रही हूं। बेकाबू जैसा शो दर्शकों ने पहले नहीं देखा है। इसका कॉन्सेप्ट बहुत ही कमाल का है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed