जय यादव की आएगी लगातार 11 फिल्में, आम्रपाली दुबे से लेकर काजल राघवानी के साथ करेंगे काम
Jay Yadav upcoming movie: जय यादव के पास एक के बाद एक फिल्में रिलीज होने वाली है। जय यादव 11 फिल्मों में नजर आएंगे। इसमें वह आम्रपाली दुबे, शुभि शर्मा और काजल राघवानी जैसी एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे।
Kajal Raghwani
- भोजपुरी एक्टर जय यादव के पास कई फिल्में हैं।
- जय यादव एक के बाद एक 11 फिल्मों में नजर आएंगे।
- जय यादव आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी जैसी एक्ट्रेस के साथ करेंगे काम
Bhojpuri Actor Jay Yadav upcoming release: भोजपुरी फिल्म अभिनेता जय यादव जल्द ही एक के बाद एक 11 फिल्मों के साथ भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। उनकी ये सभी फिल्में बैक टू बैक रिलीज होने वाली है। यह अपने आप में बेहद खास है। आपको बता दें कि ये सभी फिल्में एक से बढ़कर एक होने वाली हैं, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की नामचीन अभिनेत्रियों के साथ वे काम करते नजर आएंगे। जिसमें रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे से लेकर ऋतु सिंह तक प्रमुख हैं।
उत्तर प्रदेश से आने वाले जय यादव का रुझान बचपन से सिनेमा की ओर रहा है। यही वजह है कि उनके काम में उनका पैशन दिखता है जय यादव की उन 11 फिल्मों के बारे में बात करें, जिसे दर्शक बैक टू बैक सिनेमाघरों में देख सकेंगे। इसमें पहला नाम 'मेरे रंग में रंगने वाली है'। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी की सबसे हेयरेटेड एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हैं। एक एक रोमांटिक फिल्म है। इसके बाद वे काजल राघवानी के साथ फिल्म 'अमानत' में नजर आने वाले हैं। यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें जय की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।
ये होगी तीसरी फिल्म
जय यादव की तीसरी फिल्म होगी - 'साथ छूटे ना साथिया'। इस फिल्म में जय लूलिया गर्ल निधि झा के साथ नजर आने वाले हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें दोनों का किरदार बेहद खास होने वाला है। बात करें जय की तीसरी फिल्म की, तो उसका टाइटल है -'गुंडों की आएगी बारात', जिसमें वे काजल राघवानी के साथ दिखने वाले हैं। यह फिल्म काफी रोचक होने वाली है। जय यादव की पांचवी फिल्म 'बाबुल की गलियां' होंगी, जिसमें भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं। यह फैमली रॉम कॉम वाली स्टोरी लाइन वाली फिल्म है।
शुभि शर्मा और यामिनी सिंह के साथ करेंगे फिल्म
जय यादव फिल्म 'सुंदरी' में शुभी शर्मा और यामिनी सिंह के साथ धमाल मचाते नजर आने वाले हैं। फैंटेसी वाली कहानी पर बनी इस फिल्म में जय का अहम रोल होगा। भोजपुरी सिनेमा में फेयर लवली गर्ल के नाम से मशहूर ऋतु सिंह के साथ भी जय यादव एक फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'रखवाला' है और यह भी जल्द ही रिलीज होगी। इसके बाद इनकी एक फिल्म 'दिल मिल गए' है, जिसमें भोजपुरी की न्यूकमर निहारिका पवार और रितिका शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
आम्रपाली दुबे के साथ आएंगे नजर
रानी के साथ जय यादव की दूसरी फिल्म 'नटराज' है। डांस बेस्ड इस फिल्म में जय एक अलग ही शेड में नजर आने वाले हैं। तो काजल राघवानी के साथ उनकी अगली आने वाली फिल्म 'भगवान बनौले जोड़ी' होगी। इस फिल्म में जय यादव का किरदार दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करने वाला होगा।
जय यादव फिल्म 'राधा रानी किसन दीवानी' में एक बार फिर से आम्रपाली दुबे के साथ नजर आएंगे। यह अपने आप में एक अलग ही तरह की फिल्म होगी।
यानी, जय यादव के लिए आने वाला समय भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के लिए सुनहरा होने वाला है। इसके लिए जय यादव जितने उत्साहित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोजपुरी (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited