Rani Chatterjee Birthday : पहली फिल्म में मिल थे बतौर 10 हजार फीस, आज है एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन
Rani chatterjee net worth: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का आज जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।
rani chatterjee (credit pic : instagram)
Rani chatterjee net worth: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का आज जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा हॉटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। रानी एक्ट्रेस होने के साथ- साथ शानदार डांसर भी हैं। रानी चटर्जी ने अपनी मेहनत से अलग पहचान बनाई हैं। एक्ट्रेस के भोजपुरी गाने यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं। एक्ट्रेस 300 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस कुछ हिंदी वेबसीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने मनोज तिवारी के साथ फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
एक्ट्रेस को अपनी पहली फिल्म के लिए 10 हजार रुपये मिले थे। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ करोड़ों में है। एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं। इतना ही नहीं रानी स्टेज शो के लिए भी मोटी रकम चार्ज करती हैं। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं रानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर के आसपास है। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 12 से 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा स्टेज शोज से भी अच्छा पैसा कमाती हैं रानी। रानी विज्ञापन भी करती हैं। रानी बेहद लग्जिरियस लाइफस्टाइल जीती हैं। एक्ट्रेस महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं। रानी की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के लिए अच्छा पैसा चार्ज करती हैं।
रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। रानी के पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। रानी भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में आती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोजपुरी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited