Chhath Song: खेसारी लाल के भोजपुरी छठ गीत ने मचाई धूम, यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

Khesari Lal New Bhojpuri Chhath Geet: खेसारी लाल यादव और अरोही सिंह के गानों ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। दोनों का एक नया छठ स्पेशल गीत यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Bhojpuri Song patna ke ghat pe

Khesari Lal New Chhat Geet viral: छठ पर्व से पहले यूट्यूब पर कई भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Songs) वायरल हो रहे हैं। खेसारी लाल यादव और अरोही सिंह के गानों ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। दोनों का एक नया छठ स्पेशल गीत यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। घाटों पर छठ की तैयारी चल रही है और वहीं ये गीत गूंज रहा है। खेसारी लाल यादव का भोजपुरी छठ का गाना 'पटना के घाट पे' यूट्यूब पर टॉप सर्च में आ रहा है। तीन मिनट 32 सेकंड के इस गाने में खेसारी और अरोही छठी मइया की महिमा गा रहे हैं। पवन पांडे द्वारा लिखित इस गाने को अब तक 35 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। यहां देखें वीडियो....

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed