Bhojpuri New Song 2023: पीएम मोदी को लेकर नया भोजपुरी गाना हुआ रिलीज, ‘नथिया झकास’ हुआ वायरल

Bhojpuri Latest Song 2023 watch video: ‘नथिया झकास’ को प्रोड्यूसर आदित्य कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को 15 लाख रुपए अकाउंट में देने का वादा किया था, जिससे लोगों को खूब उम्मीद बंधी थी। वो तो किसी के अकाउंट में आए नहीं गए।

bhojpuri latest song 2023

bhojpuri New latest song 2023: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए 15 लाख रुपए के वादे और बेरोजगारी में घर बैठक लोगों को लेकर लोकगायक अमित आशिक और मानिता श्री ने गाना ‘नथिया झकास’ गाया है, जिसमें आम आदमी की गरीबी और बेरोजगारी के दंश को दिखाया गया है। यह अपने आप में एक नया और अनोखे अंदाज में प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत है। इस वजह से यह लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है और अब यह वायरल भी होना शुरू हो गया है।

संबंधित खबरें

वहीं लोकगीत ‘नथिया झकास’ को प्रोड्यूसर आदित्य कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को 15 लाख रुपए अकाउंट में देने का वादा किया था, जिससे लोगों को खूब उम्मीद बंधी थी। वो तो किसी के अकाउंट में आए नहीं गए। ऊपर से बेरोजगार ने सबों की कमर तोड़ दी। इस गाने में इसे मर्म को हमने प्रस्तुत किया है, जिससे लोग खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं। यह इस तरह के लोकगीत का सबसे नया गाना है। इसमें देश की अर्थव्यवस्था के साथ आम लोगों की जिंदगी का सार छुपा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed