Exclusive: लॉरेंस बिश्नोई ने अक्षरा सिंह को दी जान से मार देने की धमकी? भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया सच

Akshara Singh on Death Threat: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे फैंस काफी परेशान हो गए है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को जान से मार देने की धमकी मिली है। वहीं उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। इस बीच टाइम्स नाउ नवभारत की टीम ने भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा से इस बारे में बातचीत की है। आइए नजर डालते हैं इस खास रिपोर्ट पर...

Untitled design (66)

Untitled design (66)

Akshara Singh Reaction: भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। 13 नवंबर की सुबह अक्षरा को लेकर एक खबर सामने आई , जिससे उनके फैंस की नींद उड़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अक्षरा सिंह को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। अपराधी ने भोजपुरी अदाकारा को ये भी कहा कि अगर वो पैसे नहीं देंगी तो उन्हें जान से मार देंगे। इस मामले पर टाइम्स नाउ नवभारत की टीम ने एक्ट्रेस से बात की। एक्सक्लूसिव बातचीत में अदाकारा ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...

किसने दी अक्षरा सिंह को जान से मार देने की धमकी

दरअसल, इन दिनों ऐसा देखा जा रहा है कि फिल्मी सितारों को अपराधी टार्गेट कर रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक के नाम शामिल हैं। लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे तो सलमान खान के पीछे ही पड़ गए है। अब भोजपुरी जगत के सितारों पर भी अपराधियों की बुरी नजर पड़ गई हैं। कई लोगों का ये मानना है कि अक्षरा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही धमकी दी है। हालांकि जब हमने इस बारे में अक्षरा से पूछा तो उन्होंने इस चीज से साफ इनकार कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा, 'ना लॉरेंस की तरफ से नहीं है।' बता दें कि इस मामले में अक्षरा सिंह ने पटना के दानापुर थाना में लिखित शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में कर रही है।

भोजपुरी से लेकर टीवी तक मचाया धमाल

बताते चलें कि भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह की हर अदा पर लाखों लोग फिदा हैं। अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। यूपी-बिहार में अक्षरा सिंह की फैन फॉलोइंग देखने लायक है। मालूम हो कि भोजपुरी अदाकारा अक्षरा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है। वहीं एक्ट्रेस रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोजपुरी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited