लखनऊ की महिला ने खुद को बताया Ravi Kishan की पत्नी, केकेआर ने दिखा डाली बेटी संग खेलते हुए तस्वीरें

Aparna Thakur called Herself Ravi Kishan Wife : उसका दावा है कि रवि और उसने साल 1996 में मुंबई में शादी की थी। उनकी शादी में परिवार से लेकर दोस्त सभी शामिल थे। उनकी एक बेटी भी है । आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Aparna Thakur called Herself Ravi Kishan Wife

Aparna Thakur called Herself Ravi Kishan Wife : भोजपुरी स्टार और बीजेपी गोरखपुर सांसद रवि किशन ( Ravi Kishan) बड़ी समस्या में उलझते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह महिला खुद को रवि किशन की पत्नी बता रही है। इसी के साथ एक लड़की भी है जो खुद को रवि किशन की बेटी बता रही है। महिला की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ( Ravi Kishan) किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें अपर्णा नाम की एक महिला लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को रवि किशन की पत्नी बता रही है। उसका दावा है कि रवि और उसने साल 1996 में मुंबई में शादी की थी। उनकी शादी में परिवार से लेकर दोस्त सभी शामिल थे। उनकी एक बेटी भी है । रवि ने इस शादी को छिपाकर रखा और अब वह हमें अपनाने से भी इनकार कर रहे । वहीं उनके साथ एक लड़की भी बैठी नजर आ रही है जो खुद को रवि किशन की बेटी बता रही है। लड़की का कहना है कि मुझे कभी बाप का प्यार नहीं मिला, वह पहले हमसे मिलने आते थे लेकिन ज्यादा समय नहीं रुकते थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपर्णा ठाकुर ने कहा है कि अगर रवि किशन हमें नहीं अपनाते तो मैं कोर्ट का दरवाजा खटखटाउगी।

वहीं एक्टर कमल आर खान ने ट्वीट करते हुए रवि किशन और उसकी बेटी की फोटो शेयर की है। जिसमें लिखा है- बचपन में बाहों में खेली लेकिन अब अपनाने से इनकार कर रहे हैं। इस वीडियो के आने से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है , लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वहीं फैंस इसे महज एक झूठ बता रहे हैं और कह रहे हैं कि चुनाव आने की वजह से ये सब किया जा रहा है।

End Of Feed