Review: हक्का बक्का कर देती है NCR - Nithari Crime Report, एसआईटी का भी दिखाया प्रोसेस

NCR - Nithari Crime Report: निठारी कांड से इंस्पायर्ड वेब सीरीज 'एनसीआर- निठारी क्राइम रिपोर्ट' को काफी सराहा जा रहा है। इस सीरीज में सबसे खास है इसका रिसर्च और ये सिर्फ कहानी का एक पहलू नहीं बल्कि कई पहलूओं पर रोशनी डालती है। यहां फिल्म के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।

निठारी कांड से इंस्पायर्ड वेब सीरीज 'एनसीआर- निठारी क्राइम रिपोर्ट' दिमाग झन्ना देगी। इस सीरीज में सबसे खास है इसका रिसर्च और ये सिर्फ कहानी का एक पहलू नहीं बल्कि कई पहलूओं पर रोशनी डालती है। कांड से लेकर मीडिया की रिपोर्टिंग और एसआईटी की वर्किंग तक।

अब बात अगर एक्टिंग की करें तो प्रकाश बेलावाड़ी, अबीगैल पांडे, नलनीश नील, और अमित कौशिक समेत हर एक एक्टर ने कैरेक्टर को मजबूत किया है. सीरीज में कुछ ऐसे सीन्स हैं, जो आपको झकझोर देते हैं. तो कुछ ऐसे भी हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. सीरीज के कुछ सीन्स में कलर पैलेट भी काफी उम्दा तरीके से इस्तेमाल हुआ है. जबकि ग्राफिक्स का भी काम बेहतर है. सीरीज का बैकग्राउंड स्कोर सोने पे सुहागा का काम करता है.

कुछ वक्त पहले विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 रिलीज हुई थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. उस फिल्म की काफी चर्चा हुई थी लेकिन इस सीरीज को देख ये आसानी से कहा जा सकता है कि उस फिल्म से एक कदम आगे है ये सीरीज.

End Of Feed