खेसारी लाल यादव की बेटी को बदनाम करने वालों पर भड़के पवन सिंह, पावर स्टार बोले 'ऐसे हमारी मां-बेटी...'
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की बेटी को बदनाम करने की कोशिशें करने वालों को पवन सिंह ने खरी-खोटी सुनाई है। पवन सिंह ने कहा है कि जिस इंसान से आपको दिक्कत है, उसे कुछ भी बोलिए लेकिन इस तरह से किसी की मां-बेटी पर कमेंट करना या उन्हें बदनाम करने कोशिश करने वालों को खुद परर लगाम लगानी चाहिए।
खेसारी लाल यादव की बेटी को बदनाम करने वालों को पड़ी पवन सिंह की डांट
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो के माध्यम से ऐसे लोगों पर गुस्सा उतारा था, जो अश्लील गानों में उनकी बेटी का चेहरा और नाम यूज कर रहे हैं। खेसारी लाल यादव वीडियो में कहते दिख रहे थे कि कुछ लोग उनकी बेटी को बदनाम कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। खेसारी लाल यादव रोते-रोते कहने लगे थे कि वो इंडस्ट्री में अकेले पड़ गए हैं और कोई भी उनका साथ देने के लिए नहीं आ रहा है। खेसारी लाल यादव के इस वीडियो के बाद भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी और यामिनी सिंह ने उनका सपोर्ट किया था। दोनों अदाकाराओं ने ऐसे लोगों तो जमकर लताड़ लगाई थी, जो खेसारी लाल यादव को इस तरह से परेशान कर रहे हैं।
रानी चटर्जी और यामिनी सिंह के बाद अब भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने भी खेसारी लाल यादव का सपोर्ट किया है। पवन सिंह ने कहा है कि जो लोग खेसारी लाल यादव की बेटी को बदनाम कर रहे हैं, उन्हें तुरंत ये काम बंद कर देना चाहिए। पवन सिंह के अनुसार, 'अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो हमें बोलिए। ऐसे हमारी मां-बहनों को बदनाम करने की जरूरत नहीं है। जो कुछ भी हो रहा है, वो दुखद है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।'
पवन सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'इस तरह की गंध न मचे तो ही बेहतर है। हर बेटी हमारी बेटी है और हर मां हमारी मां है। मैं गुस्से में बहुत ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं। मुझे ये सब देखकर बहुत दुख हो रहा है। मैं ऐसी चीजों में कभी भी नहीं पड़ा हूं।' पवन सिहं ने भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कमी पर बात की और कहै है कि अगर भोजपुरी स्टार्स आपस में ही लड़ते रहेंगे तो इस इंडस्ट्री की ग्रोथ कहां से होगी? भोजपुरी स्टार पवन सिंह के अनुसार ऐसी हरकतों से भोजपुरी इंडस्ट्री का ही नुकसान होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोजपुरी (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited