'Maike Ke Ticket Kata Di Piya' के सेट पर Rani Chatterjee का ठंड से हुआ बुरा हाल, बोलीं, 'कड़ाके की सर्दी...'

Rani Chatterjee Latest Photos: भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी पिक्स और वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर छाई रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म 'मायके का टिकट कटा दी पिया' (Maike Ke Ticket Kata Di Piya) के सेट से अपनी बेहद प्यारी फोटो शेयर की है।

Rani Chatterjee

Rani Chatterjee Latest Photos: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस की इंटरनेट पर कमाल की फैन फॉलोइंग भी है। रानी चटर्जी के फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। फैन्स की बेताबी को ध्यान में रखते हुए रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर बेहद प्यार फोटो शेयर की है। यह फोटो रानी चटर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म 'मायके का टिकट कटा दी पिया' (Maike Ke Ticket Kata Di Piya) के शूटिंग सेट से शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने यह भी बताया दिया है कि अब कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है।

रानी चटर्जी लाल साड़ी के ऊपर शॉल डाले हुए बेहद खूबसूरत पिक्स शेयर की है। इस फोटो में वो शादीशुदा लुक में नजर आ रही हैं। मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र डाले हुए रानी चटर्जी का ये अवतार इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है। फोटो शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा, 'मायके का टिकट कटा दी पिया के सेट पर पड़ने लगी है कड़ाके की सर्दी।' रानी चटर्जी ने फैन्स उनकी इस लेटेस्ट फोटो को धडल्ले से लाइक कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी को आखिरी बार फिल्म 'दीदी नंबर 1' (Didi No.1) में देखा गया था। इस फिल्म में रानी चटर्जी की एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया था। प्रवीन कुमार गुदुरी के निर्देशन में बनी इस मूवी में रानी चटर्जी के अलावा देव सिंह, अनूप अरोड़ा और आर्यन बाबू सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

End Of Feed