Rani Chatterjee ने भी मनाया करवा चौथ !! लोगों ने पूछा 'चांद किसके लिए देखा...'

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने सोलह ऋृंगार किए अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में रानी चटर्जी से पूछा है कि उन्होंने करवा चौथ का व्रत किसके लिए रखा है।

Rani Chatterjee

Rani Chatterjee

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। 1 नवंबर के दिन बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री की शादीशुदा एक्ट्रेसेस ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। इस दौरान रानी चटर्जी ने भी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस सोलह ऋृंगार किए हुए नजर आ रही हैं। रानी चटर्जी को इस अंदाज में देख लोगों ने कमेंट्स की बौछार करनी शुरू कर दी है। कई लोगों ने रानी चटर्जी से पूछा कि उन्होंने ये व्रत किसके लिए रखा है।

रानी चटर्जी ने हाल में इंटरनेट पर अपनी एक फोटो शेयर की। इस फोटो में रानी चटर्जी गले में मंगलसूत्र, लाल साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। इतना ही एक्ट्रेस ने अपने हाथ में छलनी भी ली हुई है। रानी चटर्जी ने 31 अक्टूबर को इस फोटो के साथ शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, 'एडवांस में करवा चौथ की शुभकामनाएं।' फोटो में रानी चटर्जी बेहद प्यारी लग रही हैं। हरकोई उनकी तारीफ कर रहा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आने वाले दिनों में रानी चटर्जी के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में हैं। बड़े परदे पर रानी चटर्जी को देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। रानी चटर्जी के पास 'गंगा और गीता', 'सौगंध भोलेनाथ की', 'मेरा पति मेरा देवता है', 'गैंगस्टर इन बिहार', 'दूल्हा नाचा गली गली', 'भाभी मां', 'बाबुल की गलिया', 'कसम दुर्गा की' और 'तेरी मेहरबानियां' जैसी कई फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग में एक्ट्रेस बिजी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोजपुरी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited