काले रंग की साड़ी में Rani Chatterjee ने दिखाई अपनी दिलकश अदा, फैन्स ने की कमेंट्स की बौछार
Rani Chatterjee's Bold Look: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काले रंग की साड़ी में बेहद स्टाइलिश पिक्स शेयर की हैं, जिन्हें देख फैन्स भी मन डोल गया है। हरकोई रानी चटर्जी के इस ट्रेडिशनल लुक की तारीफ कर रहा है।
Rani Chatterjee
Rani Chatterjee's Bold Look: भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेकारार रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रानी चटर्जी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। यही वजह है कि रानी चटर्जी की पिक्स और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होने में समय नहीं लेते हैं। इस बार भी एक्ट्रेस ने फैन्स के दिलों पर छुरियां चलाते हुए काले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश पिक्स शेयर की हैं। इन पिक्स में रानी चटर्जी के लुक्स को देखने के बाद उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। आइए एक्ट्रेस की इन लेटेस्ट पिक्स पर डालें एक नजर।
रानी चटर्जी ने इन पिक्स को शेयर करते हुए एकदम किलर पोज दिए हैं। उनकी यही अदा देख फैन्स के दिलों में खलबली मच गई है। एक यूजर ने रानी चटर्जी की इन पिक्स को देखने के बाद लिखा, 'रानी जी आप बहुत खूबसूरत हो, मन करता है बार-बार आपको ही देखता रहूं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप क्या करती हो?' फैन्स कमेंट सेक्शन में लगातार रानी चटर्जी की तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी ने कुछ दिनों पहले जानकारी देते हुए बताया था कि वो भोजपुरी फिल्म 'जय संतोषी मां' की शूटिंग कर रहे हैं। रानी चटर्जी ने खुद शूटिंग सेट से पिक्स शेयर की थीं। इस फिल्म के अलावा रानी चटर्जी के पास 'गंगा और गीता', 'सौगंध भोलेनाथ की', 'मेरा पति मेरा देवता है', 'गैंगस्टर इन बिहार', 'दूल्हा नाचा गली गली', 'भाभी मां', 'बाबुल की गलिया', 'कसम दुर्गा की' और 'तेरी मेहरबानियां' जैसी कई बेहतरीन फिल्में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोजपुरी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Pushpa 2 The Rule Movie Online Download: पुष्पा 2 के मेकर्स को लगा करोड़ों का चूना, Tamilrockers Filezilla µTorrent ने लीक किया अल्लू अर्जुन की फिल्म का HD प्रिंट
Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: अल्लू अर्जुन की जबरदस्त एक्टिंग देखकर लोग बोले 'वाइल्ड फायर पुष्पा', थिएटर्स में जमकर बज रही हैं तालियां-सीटियां
Pushpa 2 Opening Day Prediction: ओपनिंग डे पर 300 करोड़ से अधिक कमाई करेगी 'पुष्पा 2', विदेशी बाजार में भी दिखेगा भौकाल
Naga-Sobhita Wedding Pic Fan Reaction: शोभिता की मांग में नागा ने भरा सिंदूर, सामंथा के फैंस के तन-बदन में लगी आग
Naga Chaitanya-Sobhita Wedding: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, शादी की पहली तस्वीर आईं सामने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited