खेसारी-आकांशा के वायरल जिम वीडियो पर आगबबूला हुए Ravi Kishan, बोले 'अकेले में मिलकर उन्हें...'

Ravi Kishan on Khesari-Akanksha's Gym Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का जिम वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियों में रहा था। इस वीडियो पर अब भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रवि किशन ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

Ravi Kishan in Khesari and Akansha Viral Video

Ravi Kishan in Khesari and Akansha Viral Video

Ravi Kishan on Khesari-Akanksha's Gym Video: कुछ दिनों पहले भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में खेसारी लटके हुए दिखाई दिए थे और आकांक्षा पुरी उन्हें पकड़े हुए थीं। इस अवस्था में दोनों को एक्सरसाइज करते हुए देखा गया था। वीडियो देखकर लोगों को भी अपनी आंखों पर एकदम यकीन नहीं हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी रिएक्शन दिया है। रवि किशन को खेसारी का यह अंदाज अच्छा नहीं लगा है।

खेसारी-आकांशा के जिम वीडियो पर रवि किशन ने दिया रिएक्शन

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में रवि किशन ने खेसारी लाल यादव और आकांशा पुरी के जिम से वायरल हुए इस वर्कआउट पर बात करते हुए कहा, 'अरे राम, अब क्या ही बोले इन लोगों को? हम अब इन लोगों को पर्सनली बोलेंगे। यहां नहीं बोलेंगे लेकिन हम भरे हुए हैं अंदर से। जब ये लोग हाथ लगेंगे तब बताएंगे। अभी कुछ नहीं बोलेंगे।' रवि किशन ने खुलेआम इस खेसारी के वीडियो पर कुछ भी बोलने से परहेज किया लेकिन उनके अंदाज से ऐसा लग रहा है कि अभिनेता की इस हरकत से खुश नहीं हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन को कुछ महीनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने किया था। फिल्म दुनिया भर में खूब पसंद की गई थी। फिल्म में रवि किशन को पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोजपुरी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited