Salman Khan के पिता सलीम खान ने किया स्विच एंटरटेनमेंट का उद्घाटन, अब एटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शुरू हुई ये नई पहल

Salim Khan Inaugurates Switch Entertainment: टैलेंट मैनेजमेंट की दुनिया में स्विच एंटरटेनमेंट का आगाज़ हो गया है जिसे मनोरंजन‌ की क्षेत्र में अभी से एक क्रांतिकारी क़दम माना जा रहा है. मुम्बई में हुए लॉन्च इवेंट में दिग्गज लेखक सलीम ख़ान, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, पीयूष मिश्रा, निखिल द्विवेदी जैसी हस्तियों ने अपनी ख़ास मौजूदगी दर्ज़ कराई.

Salim Khan Inaugurates Switch Entertainment

Salim Khan Inaugurates Switch Entertainment: टैलेंट मैनेजमेंट की दुनिया में स्विच एंटरटेनमेंट का आगाज़ हो गया है जिसे मनोरंजन‌ की क्षेत्र में अभी से एक क्रांतिकारी क़दम माना जा रहा है. मुम्बई में हुए लॉन्च इवेंट में दिग्गज लेखक सलीम ख़ान, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, पीयूष मिश्रा, निखिल द्विवेदी जैसी हस्तियों ने अपनी ख़ास मौजूदगी दर्ज़ कराई.
उल्लेखनीय है कि 'स्विच एंटरटेनमेंट' की संकल्पना और इसे शुरू करने का श्रेय पुनीत सिंह को जाता है जो पिछले एक दशक से फ़िल्म और पीआर जगत में सक्रिय हैं. एक इंफ़्लूएंसर और ब्रांड मार्केटिंग में विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत संतुल कटाहरा ने भी 'स्विच एंटरटेनमेंट' ‌को शुरू करने में अहम भूमिका निभाई है. इन दोनों की साझेदारी ने टेलैंट मैनेजमेंट के क्षेत्र को नये ढंग से पुनर्भाषित करने और इस क्षेत्र में नये आयामों को स्थापित करने के लिए एक नई पहल की है.
'स्विच एंटरटेनमेंट' के को-फ़ाउंडर पुनीत सिंह न कहा, "हमारे इस नये सफ़र के‌ आगाज़ के मौके पर हमें सलीम ख़ान और मुकेश छाबड़ा जैसी हस्तियों का सहयोग और मार्गदर्शन मिला, उसके लिए हम दोनों का ही तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं."
End Of Feed