सूफियाना अंदाज से सजाई गई सूफी संगीत के मेस्ट्रो बिस्मिल की शादी, चका-चौंध देख दंग रह गए लोग
'बिस्मिल की महफ़िल' के जरिए सूफी संगीत में नए आयाम छू चुके सिंगर बिस्मिल अपने जीवन में प्रेम के रंग घोल चुके है। जयपुर की गुलाबी सर्दी के बीच बिस्मिल और शिफा खान शादी के बंधन में बंध गए, वहीं दिल्ली में शानदार रिसेप्शन हुआ। यहां इन फोटोज पर नजर डालते हैं।

Entertainmet News.
'बिस्मिल की महफ़िल' के जरिए सूफी संगीत में नए आयाम छू चुके सिंगर बिस्मिल अपने जीवन में प्रेम के रंग घोल चुके है। जयपुर की गुलाबी सर्दी के बीच बिस्मिल और शिफा खान शादी के बंधन में बंध गए, वहीं दिल्ली में शानदार रिसेप्शन हुआ। अपनी अद्भुत संगीत कला से दुनिया भर में दर्शकों को मोहित करने वाले बिस्मिल का विवाह भी उनकी कला की तरह ही जादुई था।
इस शादी को खास बनाने के लिए एन्कासा इवेंट्स ने जोड़े के हर पल को खूबसूरती से सजाया। शाही तैयारियों के बारे में एन्कासा इवेंट्स से चेतन आनंद ने बताया कि बिस्मिल और उनकी आभा को देखते हुए शादी में छोटी से छोटी चीज़ पर बारीकी से काम किया गया। बग्घी परेड से लेकर मशहूर वडाली ब्रदर्स की सूफी नाइट परफॉर्मेंस तक, हर आयोजन भव्यता से भरपूर लगा। शादी में रॉयल सजावट के साथ ही एमरल्ड ग्रीन, गोल्ड और रेड जैसे रॉयल कलर्स और पुराने दौर के महलों और शाही सजावट की गई। पूरे वेन्यू को पैलेस के तरह सजाया गया जिसे रौशनी के तालमेल के साथ रूहानी बनाया गया।
शादी को सोनू निगम, साजिद, मलाइका अरोड़ा, मीका सिंह, चित्रांगदा सिंह, रफ़्तार जैसे सितारों ने सजाया। वहीं शाम को सजी सूफियाना महफिलों ने प्रेम, विरासत और कला के साथ चार चांद लगा दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

शेफाली जरीवाला की मौत के 7वें दिन टूटा पराग त्यागी के सब्र का बांध, पत्नी के प्यार में लिखते-लिखते खोल डाले सारे राज.....

Coolie: मुहँ से सिगार का धुआँ छोड़ते हुए आमिर खान की हुई रजनीकान्त की 'कुली' में एंट्री, पोस्टर से बॉलीवुड एक्टर ने उड़ा दिया गर्दा

YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल

Hera Pheri 3 संग वापिस जुड़ते ही परेश रावल ने मांगी प्रियदर्शन से माफी, डायरेक्टर ने बताया क्या था मंजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited