Throwback Thursday: साजिद खान ने पूछा था रानी चटर्जी से उनकी 'ब्रेस्ट का साइज...', एक्ट्रेस ने खोली थी डायरेक्टर की पोल

Rani Chatterjee on Sajid Khan: कई सालों पहले मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर बॉलीवुड की काफी एक्ट्रेसेस ने गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने हुए बर्ताव को याद करते हुए साजिद खान की पोल खोल दी थी। साजिद खान ने रानी चटर्जी से उनकी ब्रेस्ट का साइज पूछा था।

Sajid Khan and Rani Chatterjee

Rani Chatterjee on Sajid Khan: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) पर मीटू कैम्पेन के दौरान कई अदाकाराओं ने गंभीर आरोप लगाए थे। साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया गया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ सालों पहले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भी साजिद खान को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया था।एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो फिल्म 'हिम्मतवाला' के लिए ऑडिशन देने गई थीं तो साजिद खान ने उनके साथ गलत बर्ताव किया था और उनकी ब्रेस्ट का साइज तक पूछा था। रानी चटर्जी के इस खुलने ने लोगों को हैरान कर दिया था।

सालों पहले आजतक को दिए इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने साजिद खान पर अश्लील बातें करने का आरोप लगया था। एक्ट्रेस ने कहा था, 'फिल्म 'हिम्मतवाला' की शूटिंग के दौरान वो साजिद खान की टीम के कांटेक्ट में आई थीं। उन्होंने मुझे डायरेक्ट कॉल किया था। साजिद खान ने मुझे ऑडिशन के लिए अपने घर पर बुलाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि घर पर अकेले आना है और किसी मैनेजर को साथ लाने की जरूरत नहीं है।'

रानी चटर्जी ने आगे बताया कि साजिद खान बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर थे। इसलिए वो उनके जुहू वाले घर पर अकेले ही मिलने चली थीं। साजिद खान ने एक्ट्रेस को कहा था कि वो फिल्म में 'धोखा-धोखा' आइटम नंबर के लिए कास्ट करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस गाने में उन्हें एक शॉर्ट लहंगा कैरी करना होगा और इसलिए वो मुझे अपनी टांगे दिखाएं। उस समय रानी ने लॉन्ग स्कर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने कहा कि आपको स्कर्ट को ऊपर करनी पड़ेगी और यही प्रोसेस है।

End Of Feed