Urvashi Rautela की फिल्म घुसपैठिया' की रिलीज से पहले 15 साइबर सर्वाइवर्स ने शेयर की अपनी दर्दनाक स्टोरी!

Urvashi Rautela's Movie Ghuspaithiya: 9 अगस्त को फिल्म 'घुसपैठिया' रिलीज हो रही है. सुसि गणेशन डायरेक्टेड इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला, और अक्षय ओबेरॉय प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। साइबर क्राइम से जुड़ी इस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने #MyGhuspaithiyaStory के तहत लोगों को उनकी साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं को मंच दिया। ऐसे में 15 बड़ी और दर्दनाक घटनाएं सामने आईं।

Ghuspaithiya Movie Release

Urvashi Rautela's Movie Ghuspaithiya: 9 अगस्त को फिल्म 'घुसपैठिया' रिलीज हो रही है. सुसि गणेशन डायरेक्टेड इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला, और अक्षय ओबेरॉय प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। साइबर क्राइम से जुड़ी इस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने #MyGhuspaithiyaStory के तहत लोगों को उनकी साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं को मंच दिया. ऐसे में 15 बड़ी और दर्दनाक घटनाएं सामने आईं।

साइबर अपराध की बढ़ती समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के एक जोरदार प्रयास में, हाल ही में एक इवेंट में 15 साहसी सर्वाइवर्स ने अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए. इन व्यक्तियों ने साइबर खतरों, अपराधों और फोन टैपिंग की अपनी गहरी कहानियाँ साझा कीं, और बताया कि इन हमलों ने उनके जीवन पर कितना गहरा प्रभाव डाला है।

इस इवेंट को एक अद्वितीय पहल के रूप में सराहा गया, जिसने सर्वाइवर्स को अपनी संघर्षों और विजय की कहानियों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। 'घुसपैठिया' की मास्टरमाइंड डायरेक्टर सुसि गणेशन और निर्माता मंजरी सुसि गणेशन ने इस इवेंट में हिस्सा लिया और इन साहसी व्यक्तियों का समर्थन किया, उनकी हिम्मत बढ़ाई।

End Of Feed