Bigg Boss 16: शिव ठाकरे और निमृत कौर के बीच बढ़ी नजदीकियां! क्या टूट जाएगा अब्दु रोजिक का दिल?

Bigg Boss 16; Shiv Thakare and Nimrit Kaur Ahluwalia: बिग बॉस के घर में अब एक नई लव स्टोरी बनती नजर आ सकती हैं। फैंस को लग रहा है कि निमृत और शिव एक दूसरे के बेहद नजदीक आ रहे हैं। एक तरह जहां अब्दू को निमृत पसंद हैं, वहीं अब यह लव का ट्राई एंगल तो नहीं बन जाएगा!

Bigg Boss 16: शिव ठाकरे और निमृत कौर के बीच बढ़ी नजदीकियां! क्या  टूट जाएगा अब्दु रोजिक का दिल?
मुख्य बातें
  • शिव और निमृत की बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां।
  • दोनों को साथ देख अब्दू रोजिक को हुई जलन।
  • अंकित गुप्ता ने साजिद खान को नॉमिनेशन से बचाया।

Bigg Boss 16: बिग बॉस का यह सीजन लव स्टोरीज के लिए भी जाना जाएगा। जहां एक तरह गौतम विज और सौंदर्या ने अपने रिलेशन को खुलकर स्वीकार किया था, वहीं शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं, लेकिन समय-समय पर ऐसे रिएक्ट करते हैं मानो रिलेशनशिप में हों। इस बीच अब घर में एक नई लव स्टोरी पनपती नजर आ रही है। शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया कई मौकों पर एक दूसरे के बेहद नजदीक आ रहे हैं। कई बार यह नोटिस किया जा चुका है कि यह दोनों कंटेस्टेंट एक साथ काफी कम्फर्टेबल भी महसूस करते हैं।

यह हर कोई जानता है कि अब्दू रोजिक टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया को अपना क्रश बताते हैं, निमृत के साथ ही बाकि घर वाले भी इस बात को मजाक में ही लेते हैं। क्या शिव और निमृत को पास आते देख अब्दु का दिल टूट जाएगा।

करीब आ रहे हैं शिव और निमृत

साजिद खान के साथ ही कई बार खुद निमृत ने भी इस बात का खुलासा किया है कि बाहर उनका बॉयफ्रेंड है, वहा सिंगल नहीं हैं बल्कि रिलेशनशिप में हैं। इस बीच वह समय-समय पर अब्दु को भी टोकती रहती हैं कि इस क्रश वाले मजाक को अब्दु सीरियस ना मान बैठे। इस बीच अब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अब्दू को जलाने के लिए शिव और निमृत पास आ रहे थे। निमृत ने कहा, 'शिव सबको पता चल जाएगा कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं'। जिसके जवाब में मजाक करते हुए शिव ने कहा, 'ओह शिट अब्दु को कैसा लगेगा।' यह सब बातें वह अब्दु के सामने ही कर रहे थे।

खतरे में शिव और उनकी मंडली

अब बिग बॉस के घर में सत्ता परिवर्तन हो गया है। काफी समय बाद अब पॉवर दूसरे खेमें के पास है। अंकित गुप्ता घर के नए कप्तान बन गए हैं। जिसके बाद अब शिव ठाकरे की मंडली पर नॉमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि अंकित ने साजिद खान को पहले ही नॉमिनेशन से बचा लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited