Billi Billi Song Out: सलमान खान का देसी डांस देख फैंस को याद आए पुराने दिन, यहां देखें VIDEO
सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का नया गाना, 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज हो चुका है। गाना पब्लिक होते ही भाई के फैंस उनकी स्टाइल के दीवाने हो गए हैं।फिल्म के इस नए गाने में सलमान खान बड़े ही देसी अंदाज में पूजा हेगडे के साथ कमर थिरकाते नजर आ रहे हैं।
new song from kisi ka bhai kisi ki jaan out now
गाने में सलमान और पूजा बहुत ही चटक-मटक अंदाज में देसी धूनों पर कमर थिरकाते नजर आ रहे हैं। सलमान भाई के अनोखे डांस स्टेप्स देख फैंस को उनके पूराने दिनों की याद आ गई। भाईजान की इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। देसी रोमांटिक अंदाज वाले इस गाने में दोनों सलमान और पूजा बेहतरीन लुक में नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां सलमान खान ब्लैक टक्सीडो पहना है, वहीं पूजा लाल और सिल्वर रंग के शानदार प्लाजो सूट ड्रेस में कहर ढाती नजर आ रही हैं।
शानदार है भाई का नया गाना
सलमान भाई की बहुचर्चित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ये नया गाना बहुत ही शानदार और कैची ट्यून वाला है। बेशक ये गाना एक बार सुनने पर ही आपके दिल और दिमाग पर राज करने लगेगा। चारों तरफ वायरल हो रहे भाईजान के इस सुपरहिट गाने को आप यूट्यूब पर जाकर सुन सकते हैं। ‘बिल्ली बिल्ली आंख’ के पहले फिल्म का दूसरा गाना ‘नईयो लगदा’ रिलीज हुआ था। उस गाने को भी लिस्नर्स ने भर भर कर प्यार दिया था।
फैंस हुए दीवाने
गाने के साथ साथ सलमान भाई का फैनबेस और बड़ा हो गया है। कमेंट्स में लोग सलमान खान के यूनिक स्टाइल और डांस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। तड़कते-फड़कते अंदाज वाले इस पार्टी सॉन्ग को दर्शकों की तरफ से लगातार प्यार मिल रहा ह। सलमान के साथ पूजा के कातिल डांस मूव्स और अदाओं पर भी फैंस अपना दिल हार चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
SS Rajamouli के साथ जमकर थिरकी उनकी पत्नी Rama, वीडियो देख फैंस ने कहा-'कॉन्फिडेंस तो देखो...'
Kangana Ranaut ने की 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन की तारीफ, कहा-'बॉलीवुड में कौन-सा एक्टर ऐसे रोल करेगा?
Vijay Khare Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक विजय खरे का हुआ निधन, सुबह 4 बजे ली आखिरी सांस
Govinda को देखकर दौड़ी-दौड़ी आई Sushmita Sen, ची ची को गले लगाकर पूछा चोट का हाल
Baby John: सलमान खान के धमाकेदार रोल पर बोले वरुण धवन, कहा- 'भाईजान का ये अवतार नहीं देखा...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited