Billi Billi Song Out: सलमान खान का देसी डांस देख फैंस को याद आए पुराने दिन, यहां देखें VIDEO

सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का नया गाना, 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज हो चुका है। गाना पब्लिक होते ही भाई के फैंस उनकी स्टाइल के दीवाने हो गए हैं।फिल्म के इस नए गाने में सलमान खान बड़े ही देसी अंदाज में पूजा हेगडे के साथ कमर थिरकाते नजर आ रहे हैं।

Billi Billi song

new song from kisi ka bhai kisi ki jaan out now

Billi Billi Song Out: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi ka bhai kisi ki jaan) लंबे समय से सुर्खियों में छाई हुई है। सलमान भाई का धमाकेदार कमबैक मानी जाने वाली इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगडे स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘बिल्ली बिल्ली आंख गोरिए’ पब्लिक किया गया है। और रिलीज के कुछ समय के अंदर ही गाने ने 1 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे। फिल्म किसी का भाई किसी की जान के इस नए गाने पर फैंस लगातार अपना प्यार बरसा रहे हैं।

गाने में सलमान और पूजा बहुत ही चटक-मटक अंदाज में देसी धूनों पर कमर थिरकाते नजर आ रहे हैं। सलमान भाई के अनोखे डांस स्टेप्स देख फैंस को उनके पूराने दिनों की याद आ गई। भाईजान की इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। देसी रोमांटिक अंदाज वाले इस गाने में दोनों सलमान और पूजा बेहतरीन लुक में नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां सलमान खान ब्लैक टक्सीडो पहना है, वहीं पूजा लाल और सिल्वर रंग के शानदार प्लाजो सूट ड्रेस में कहर ढाती नजर आ रही हैं।

शानदार है भाई का नया गाना

सलमान भाई की बहुचर्चित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ये नया गाना बहुत ही शानदार और कैची ट्यून वाला है। बेशक ये गाना एक बार सुनने पर ही आपके दिल और दिमाग पर राज करने लगेगा। चारों तरफ वायरल हो रहे भाईजान के इस सुपरहिट गाने को आप यूट्यूब पर जाकर सुन सकते हैं। ‘बिल्ली बिल्ली आंख’ के पहले फिल्म का दूसरा गाना ‘नईयो लगदा’ रिलीज हुआ था। उस गाने को भी लिस्नर्स ने भर भर कर प्यार दिया था।

फैंस हुए दीवाने

गाने के साथ साथ सलमान भाई का फैनबेस और बड़ा हो गया है। कमेंट्स में लोग सलमान खान के यूनिक स्टाइल और डांस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। तड़कते-फड़कते अंदाज वाले इस पार्टी सॉन्ग को दर्शकों की तरफ से लगातार प्यार मिल रहा ह। सलमान के साथ पूजा के कातिल डांस मूव्स और अदाओं पर भी फैंस अपना दिल हार चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited