सैफ-करीना ने 12 साल से नहीं किया एक साथ काम, बेबो ने बताया कब खत्म होगा इंतजार

Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan Movie: करीना कपूर खान और सैफ अली खान, बॉलीवुड के फेमस कपल बीते काफी समय से एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। अब करीना ने सैफ के साथ काम करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है और अपना प्लान शेयर किया है।

Kareena kapoor khan and saif ali khan movie together

Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan Movie: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी को बॉलीवुड में काफी पसंद किया जाता है। दोनों ही स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। करीना और सैफ इस समय भी अपने एक्टिंग करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं। हालांकि एक चीज जो दोनों स्टार्स के फैंस मिस कर रहे हैं वो है दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी। कई साल बीत चुके हैं और अभी तक करीना व सैफ ने एक साथ कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। आखिरी बार दोनों साल 2012 में फिल्म एजेंट विनोद में एक साथ नजर आए थे। इस बात को अब 12 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। हाल ही में अपने लेटेस्ट मूवी द बकिंघम मर्डर्स की प्रमोशन के दौरान इसको लेकर करीना ने भी रिएक्ट किया है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- 'पल में तोला पल में माशा...' जया बच्चन को लेकर कंगना रनौत ने दिया ऐसा बयान, लोगों को नहीं हो रहा कानों पर यकीन!

दोनों ने कुर्बान, ओमकारा और टशन से लेकर एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बुधवार शाम को करीना कपूर एक फिल्म फेस्टिवल से पहले प्रेस कार्यक्रम में शामिल हुई हैं। जिसमें उनसे पूछा गया कि आखिर वह सैफ अली खान के साथ दोबारा कब नजर आने वाली हैं। सैफ इस समय अपनी पहली तेलुगु फिल्म देवरा: पार्ट 1 के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं।

यह फिल्म अब जल्द ही 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सैफ के साथ काम करने को लेकर करीना ने कहा, 'बिल्कुल हम दोबारा साथ में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और आशा कर रहे हैं कि हमारे पास कुछ अच्छा प्रोजेक्ट आए।'

End Of Feed