'अलविदा लेने का समय आ गया.....' Vikrant Massey ने दिया फैंस को बड़ा झटका, 2025 के बाद फिल्मों में दिखाई नहीं देंगे एक्टर

Vikrant Massey announces Retirement: विक्रांत मेस्सी ने 37 साल की उम्र में फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है( Vikrant Massey announces Retirement) । एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी है। एक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वह आखिरी बार 2025 में नजर आएंगे।

Vikrant Massey announces Retirement

Vikrant Massey announces Retirement: हिन्दी सिनेमा के उभरते कलाकार और अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले एक्टर विक्रांत मेस्सी( Vikrant Massey) ने सिनेमा से अलविदा लेने का फैसला कर लिया है। आज सुबह-सुबह उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाली घोषणा साझा की, जिसे देखकर उनके फैंस विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। अभिनेता ने इस लंबे-चौड़े नोट में बहुत कुछ लिखा जिसे पढ़कर आपका भी दिल भर जाएगा।

12th फेल, सेक्टर 36 और 'दि साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों से छाने वाले एक्टर विक्रांत मेस्सी ने 37 साल की उम्र में फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है( Vikrant Massey announces Retirement) । एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी है। एक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वह आखिरी बार 2025 में नजर आएंगे उसके बाद वह अपना सारा समय परिवार और बच्चों को देने वाले हैं। विक्रांत की पोस्ट पर नजर डालते हैं।

एक्टर ने लिखा-" पिछले कुछ साल मेरे लिए बहुत शानदार रहे, मेरा साथ देने के लिए मुझे प्यार करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं मुझे अहसास हो रहा है कि एक बेटे, एक पिता और एक पति के रूप में मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिए और उनके साथ पूरी तरह से रहना चाहिए'। हम 2025 में आखिरी बार दो फिल्मों के लिए मिलेंगे, उसके बाद मैं हमेशा के लिए अलविदा लेता हूं।" बता दें कि विक्रांत मेस्सी इन दिनों अपनी दो फिल्मों 'यार जिगरी' और 'आँखों की गुस्ताखियाँ' पर काम कर रहे हैं। ये दोनों ही फिल्में अगले साल 2025 में रिलीज की जाएंगी।

End Of Feed