होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

12th Fail Box Office Collection: हिट साबित हुई विक्रांत मैसी की फिल्म, 50 करोड़ी होने में बस इतनी है कसर

12th Fail Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। आइए देखें इस फिल्म ने 14वें कितने करोड़ का कारोबार किया है।

Vikrant massey's 12th failVikrant massey's 12th failVikrant massey's 12th fail
Vikrant massey's 12th fail

12th Fail Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) ने बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में कमाल कर दिया है। इस फिल्म के कलेक्शन को देखने के बाद एक बात साबित हो गई है कि ऑडियंस आज भी कंटेंट की दीवानी है। विक्रांत मैसी ने भी यह दिखा दिया है कि अगर फिल्म की कहानी में दम है तो वो एक बड़े स्टार को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे सकते हैं। इस फिल्म के साथ कंगना रनौत की 'तेजस' भी रिलीज हुई थी। '12th फेल' के सामने 'तेजस' औंधे मुंह गिर गई। आइए देखें विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' ने 14वें कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले विक्रांत मैसी स्टारर '12वें फेल' के 14वें दिन के आंकड़े साझा किए हैं। बता दें फिल्म ने बुधवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इस फिल्म की कमाई की रफ्तार भले ही कछुए की चाल जैसी रही हो लेकिन अंत में इसने जीत भी हासिल की है। इस फिल्म ने 14 दिनों के अंदर 27.11 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी लेकिन आने वाले में सलमान खान की 'टाइगर 3' दस्तक देने जा रही है। 'टाइगर 3' के सिनेमाघरों में रिलीज होने से '12वीं फेल' की कमाई पर असर पड़ सकता है। विक्रांत मैसी स्टारर का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है।

End Of Feed