12th Fail Box Office Collection: विक्रांत सिंह की फिल्म पर हुई पैसों की बारिश, 10वें दिन कमाए इतने करोड़

12th Fail Box office Collection Day 10: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और मेधा शंकर (Medha Shankar) की हालिया रिलीज हुई फिल्म '12th फेल' (12th Fail) ने कमाई के मामले में निर्माताओं को खुश कर दिया है। 10 दिनों में फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

Vikrant massey's Starrer 12th Fail

Vikrant massey's Starrer 12th Fail

12th Fail 2nd Saturday Box Office: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म '12th फेल' (12th Fail) को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। दर्शक 10 दिनों के बाद भी '12th फेल' को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। इस फिल्म की कमाई ने निर्माताओं को खुश कर दिया है। फिल्म को लेकर ज्यादा प्रमोशन नहीं किया गया था लेकिन स्टोरी ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया है। बताया जा रहा है कि 10 दिनों के अंदर विक्रांत मैसी स्टारर ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिए है। आइए देखें फिल्म ने 10वें कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक विक्रांत मैसी स्टारर '12th फेल' ने शुक्रवार के दिन 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शनिवार के दिन फिल्म 3.40 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रही थी। रविवार के दिन इसने 3.30 का बिजनेस किया। 10 दिनों ने फिल्म को टोटल कमाई 21.45 रुपये हो गई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म 30 करोड़ रुपये आंकड़ा जल्द ही पार कर लेगी।

विकरण मैसी की फिल्म '12th फेल' के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' (Tejas) ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। एक तरफ विक्रांत मैसी स्टारर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited