12th Fail Box Office Collection: विक्रांत मैसी स्टारर का सोमवार के दिन चला जादू, कमा डाले इतने करोड़

12th Fail Box office Collection Day 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की नई फिल्म '12th फेल' (12th Fail) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने सोमवार के दिन भी अच्छी-खासी कमाई की है। फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

12th Fail

12th Fail Box office Collection Day 4: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की हालिया रिलीज हुई फिल्म '12th फेल' (12th Fail) को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' भी रिलीज हुई थी। इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर फिल्म की कहानी अच्छी है तो ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहती है। यही हमें '12th फेल' के साथ भी देखने को मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन अच्छी कमाई कर रही है। दूसरा वीकेंड आने से पहले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लेगी। आइए देखें फिल्म ने चौथे दिन कितने रुपये का बिजनेस किया है।

विक्रांत मैसी स्टारर ने रविवार के दिन 2.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने सोमवार के दिन 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। '12th फेल' ने 4 दिनों में 7.84 रुपये कमा लिए हैं। माना जा रहा है कि फिल्म दूसरा वीकेंड आने से पहले 10 से 12 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रहेगी। वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत की 'तेजस' ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल रही है।

'12वीं फेल' एक डकैत से आईपीएस अधिकारी बने की रियल-लाइफ स्टोरी पर आधारित है। आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जर्नी को फिल्म में बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज की भूमिका निभाई है और मेधा शंकर लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं।

End Of Feed