12th Fail Box Office Collection: रोके से नहीं रुक रही है विक्रांत मैसी स्टारर की कमाई, निर्माताओं की भर गई झोली

12th Fail Box office Collection Day 9: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की नई फिल्म '12th फेल' (12th Fail) रिलीज के 8 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में कमाई के मामले में धूम मचा रही है। लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने 9 दिनों के अंदर 16 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Vikrant massey's 12th Fail

Vikrant massey's 12th Fail

12th Fail 2nd Saturday Box Office: बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की नई फिल्म '12th फेल' (12th Fail) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इस फिल्म ने यह साबित कर दिया है कि अगर फिल्म का कंटेंट अच्छा है तो दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंच ही जाते हैं। विक्रांत की '12th फेल' के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' (Tejas) भी रिलीज हुई थी। हालांकि दोनों की बॉक्स ऑफिस पर हुई भिड़ंत में विक्रांत मैसी की '12th फेल' बहुत आगे निकल गई है। आइए देखें फिल्म ने दूसरे शनिवार को कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' ने 9 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने शनिवार के दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ट्रेड एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे हैं कि रविवार के दिन यह फिल्म कम से कम 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी। तीसरा वीकेंड शुरू होने से पहले '12th फेल' के पास कमाई करने का अच्छा मौका है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि 12 नवंबर के दिन सलमान खान की 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई विक्रांत मैसी स्टारर '12th फेल' को केवल 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म की बढ़ती कमाई देखने के बाद थिएटर्स के मालिकों ने इसके शोज में बढ़ोतरी की। यह चंबल के एक छोटे से शहर के रहने वाले आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की सच्ची कहानी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited