12th Fail Box Office Day 15: 50 करोड़ क्लब में शामिल होने से इंचभर दूर है विक्रांत मैसी, 15वें दिन भी मचाया गदर
12th Fail Box Office collection Day 15: विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर फिल्म 12th फेल ने सभी के दिलों पर जादू कर दिया है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए रिलीज के 15 दिन के बाद भी फिल्म का कलेक्शन क्या है।
12th Fail Box Office Day 15: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल लोगों के दिलों को छू रही है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है, जिससे मेकर्स को काफी फायदा हो रहा है। ऐसे में फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन विजय की 'लियो' को भी पीछे छोड़ दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर फिल्म ने अब तक कितने करोड़ों का बिजनेस कर लिया है।
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और मेधा शंकर स्टारर फिल्म 12th फेल (12th Fail) फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। इस इंस्पायरिंग टॉपिक फिल्म ने सभी के दिलों पे मानो जादू कर दिया है। फिल्म को क्रिटिक्स से भी काफी अच्छा पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। ऐसे में अब फिल्म के 15वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 28.50 करोड़ रुपये हो गया है जो काफी अद्भुत है। मेकर्स इस कलेक्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म ने कंगना रनौत की तेजस और थलपति विजय की लियो को भी पीछे कर दिया है। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है, जिसके लिए उनकी खूब वाहवाही भी हो रही है। फिल्म में विक्रांत एक आईएएस अफसर का किरदार निभा रहे हैं। हारा वहीं जो लड़ा नहीं'... 12वीं फेल फिल्म के रियल हीरो आईपीएस मनोज शर्मा की कहानी कुछ ऐसी ही है। जानकारी के लिए बता दें की फिल्म का कुल बजट 25 करोड़ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited