12th Fail स्टार विक्रांत मेस्सी को करीना कपूर खान ने बताया "LEGEND", तो एक्टर बोले 'अब मैं रिटायर हो...'

Vikrant funny reaction on Kareena's 12th Fail post: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक्टर विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messy) की सुपरहिट फिल्म 12th फेल (12th Fail) देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए इसकी काफी तारीफ की है। एक्टर विक्रांत मेस्सी ने करीना कपूर खान के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है।

Kareena Vikrant

Kareena Vikrant

Vikrant funny reaction on Kareena's 12th Fail post: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की सुपरहिट फिल्म 12th फेल (12th Fail) देखकर उसका रिव्यू सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ शेयर किया। इस रिव्यू में करीना कपूर खान ने फिल्म से जुड़े लोगों को और विक्रांत मेस्सी को लीजेंड करार दिया है। करीना कपूर खान के इस पोस्ट ने विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messy) को काफी भावुक कर दिया और उन्होंने बेबो के पोस्ट का जवाब देते हुए लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है।

विक्रांत मेस्सी ने पोस्ट में लिखा है, 'अब मैं रिटायर हो सकता हूं। थैंक यू सो सो मच मैम, आपको पता नहीं है कि आपके इस पोस्टर का मेरे लिए क्या मतलब है।'

विक्रांत मेस्सी को मिला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर क्रिटीक्स अवॉर्ड

बीते दिनों सम्पन्न हुए 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में विक्रांत मेस्सी की अदाकारी को सलाम किया गया और उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटीक के अवॉर्ड से नवाजा गया। जब विक्रांत मेस्सी बेस्ट एक्टर क्रिटीक्स का अवॉर्ड ले रहे थे तब अदाकारा करीना कपूर खान वहीं पर मौजूद थीं। विक्रांत मेस्सी ने ये अवॉर्ड लेते समय दर्शकों को उनका साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया था।

12th Fail के लिए विक्रांत मेस्सी की हो रही है जमकर तारीफ

अदाकारा करीना कपूर खान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे कलाकारों ने विक्रांत मेस्सी की 12th फेल की जमकर तारीफ की है। विक्रांत मेस्सी ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। समय के साथ लोगों ने विक्रांत मेस्सी की अदाकारी का लोहा माना और बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited