12th Fail स्टार विक्रांत मेस्सी को करीना कपूर खान ने बताया "LEGEND", तो एक्टर बोले 'अब मैं रिटायर हो...'

Vikrant funny reaction on Kareena's 12th Fail post: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक्टर विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messy) की सुपरहिट फिल्म 12th फेल (12th Fail) देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए इसकी काफी तारीफ की है। एक्टर विक्रांत मेस्सी ने करीना कपूर खान के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है।

Kareena Vikrant

Vikrant funny reaction on Kareena's 12th Fail post: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की सुपरहिट फिल्म 12th फेल (12th Fail) देखकर उसका रिव्यू सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ शेयर किया। इस रिव्यू में करीना कपूर खान ने फिल्म से जुड़े लोगों को और विक्रांत मेस्सी को लीजेंड करार दिया है। करीना कपूर खान के इस पोस्ट ने विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messy) को काफी भावुक कर दिया और उन्होंने बेबो के पोस्ट का जवाब देते हुए लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है।

संबंधित खबरें

विक्रांत मेस्सी ने पोस्ट में लिखा है, 'अब मैं रिटायर हो सकता हूं। थैंक यू सो सो मच मैम, आपको पता नहीं है कि आपके इस पोस्टर का मेरे लिए क्या मतलब है।'

संबंधित खबरें

Kareena post on 12th fail

संबंधित खबरें
End Of Feed