16th Mirchi Music Awards: 'तू झूठी मैं मक्कार' बनी एल्बम ऑफ द ईयर, 'बेशर्म रंग' का छाया जादू

16th Mirchi Music Awards Album of the Year: अवॉर्ड नाइट में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के गानों को एल्बलम ऑफ द ईयर( 16th Mirchi Music Awards Album of the Year) का खिताब मिला। वहीं शाहरुख खान( Shahrukh Khan) की फिल्म पठान के गाने 'बेशर्म रंग' को सॉन्ग ऑफ द ईयर( 16th Mirchi Music Awards Best Song) का खिताब मिला।

16th Mirchi Music Awards Album of the Year

16th Mirchi Music Awards Album of the Year

16th Mirchi Music Awards Album of the Year: 16वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में संगीत में कमाल दिखाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें लोगों की जुबान पर छाने वाले और संगीत की दुनिया में अपना सुनहरा नाम लिखने वाले गायकों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया।अवॉर्ड नाइट में रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर( Shraddha Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के गानों को एल्बलम ऑफ द ईयर( 16th Mirchi Music Awards Album of the Year) का खिताब मिला। वहीं शाहरुख खान( Shahrukh Khan) की फिल्म पठान के गाने 'बेशर्म रंग' को सॉन्ग ऑफ द ईयर( 16th Mirchi Music Awards Best Song) का खिताब मिला।

'तू झूठी मैं मक्कार' को मिले एल्बम ऑफ द ईयर के इस सम्मान के बारे में बात करते हुए संगीतकार प्रीतम ( Pritam) ने कहा, हर पुरस्कार उन अनगिनत लोगों की मेहनत का सम्मान करता है जो किसी फिल्म के संगीत एल्बम में अपना योगदान देते हैं और दिन रात इसके लिए मेहनत करते हैं ...लिसनर्स और पूरी टीम के लिए मेरी तरफ से बधाई। इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

वहीं 'बेशरम रंग' ने सॉन्ग ऑफ द ईयर का खिताब जीता है। इसी के साथ फिल्म के लिए सिंगर शिल्पा राव ( Shilpa Rao) और कैरालिसा मोंटेरो( Caralisa Monteiro) को फीमेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर और विशाल-शेखर( Vishal-Shekhar) को म्यूजिक कंपोजर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिला है । दोनों ने इस अवॉर्ड के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, लिसनर्स के साथ गूंजने वाला संगीत बनाना अपने आप में एक पुरस्कार है, लेकिन यह सम्मान प्राप्त करना खुशी को और भी बढ़ा देता है... हमारे फैंस , जूरी और इस संगीत यात्रा का हिस्सा रहे सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited