20 Years of Baghban: बागवान को हुए 20 साल चार बच्चों की मां बनने से Hema Malini ने कर दिया था इंकार
20 Years of Baghban: हेमा मालिनी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आज भी ऐसा लगता है कि हम अभी बागवान शूट कर के आए हैं. जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर आया तब वह सोच में पड़ गई थी, उन्होंने फिल्म में चार बच्चों की मां का किरदार करने के लिए मना कर दिया था।
20 Years of Baghban: बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक बागवान को आज पूरे 20 साल हो गए हैं। अपनी दमदार कहानी से फैंस के दिलों में अलग छाप छोड़ने वाली यह फिल्म आज भी लोग याद करते हैं. 2003 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं हेमा मालिनी(Hema Malini) और अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) की जोड़ी ने फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई करवा दी थी. आज ही के दिन 3 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में आई थी, दो दशक बाद भी यह फिल्म लोगों के दिलों में बसी हुई है. फिल्म को आज पूरे 20 साल हो गए हैं इस मौके पर मूवी की एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने अनुभव साझा किया और बताया कि कैसे उन्हें यह फिल्म मिली थी।
बागवान को दिवंगत रवि चोपड़ा ने निर्देशित किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी के साथ सलमान खान( Salman Khan) भी नजर आए थे. इस पारिवारिक फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हेमा मालिनी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आज भी ऐसा लगता है कि हम अभी बागवान शूट कर के आए हैं. हेमा मालिनी आगे कहती है कि जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर आया तब वह सोच में पड़ गई थी, उन्होंने फिल्म में चार बच्चों की मां का किरदार करने के लिए मना कर दिया था। उन्हें लगा कि इस फिल्म के करने के बाद उनका काम बंद हो जाएगा।
एक्ट्रेस ने रवि चोपड़ा से कहा कि उन्होंने ऐसा रोल कभी नहीं किया है इसलिए वह फिल्म को साइन करने में डर रही है. लेकिन हेमा मालिनी की मां ने उन्हें समझाया और फिल्म को करने के लिए तैयार किया जिसके बाद हेमा मालिनी ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी और चार बच्चों की मां का रोल अदा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited