3 Idiots के पार्ट 2 में नहीं दिखेगा 'असली रैंचो'! जावेद जाफरी के VIDEO के बाद मचा बवाल

3 idiots sequel: बॉलीवुड की कुछ सबसे सफल फिल्मों में से एक 3 इडियट्स के सीक्वल की खबरें बीते कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसके बाद फिल्म के सीक्वल की खबरें तेज हो गई हैं। अब जावेद जाफरी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Javed Jaffery on 3 Idiots Sequel

Javed Jaffery on 3 Idiots Sequel

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • जावेद जाफरी ने जताई 3 Idiots के सीक्वल पर नाराजगी।
  • वीडियो शेयर कर मेकर्स पर जताया गुस्सा।
  • 3 Idiots के सीक्वल की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं।

3 idiots sequel: बॉलीवुड की कुछ सबसे सफल फिल्मों में से एक 3 इडियट्स (3 Idiots) के सीक्वल की खबरें बीते कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर हवा की तरह फैल रही है कि आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी स्टारर 3 इडियट्स का पार्ट 2 बनने जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मेकर्स के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी। करीना का कहना है कि बिना उन्हें शामिल किए ये लोग पार्ट 2 की तैयारी में लगे हैं और इस बात की एक्ट्रेस को कानों कान खबर नहीं हैं। सोशल मीडिया पर करीना कपूर का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ है। फैंस का मानना है कि यह यकीनन कोई प्रमोशनल तरकीब है, जिसे बड़े ही बखूबी से अपनाया जा रहा है। करीना के बाद एक्टर जावेद जाफरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। उन्होंने भी मेकर्स के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, आइए इसपर नजर डालते हैं।

सीक्वल में नहीं मिली 'असली रैंचो' को जगह

हाल ही में आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए हैं। जिसका वीडियो देखने के बाद हर कोई यही अंदाजा लगा रहा है कि फिल्म का सीक्वल बनने वाला है। अब जावेद जाफरी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह मेकर्स पर सीक्वल से असली रैंचो को बाहर निकालने के आरोप लगा रहे हैं। जावेद का यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या सच में बन रहा है 3 Idiots का सीक्वल?

बता दें कि आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी का वह प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो एक विज्ञापन से संबंधित है, यह पूरा प्लान सिर्फ प्रमोशन के लिए ही किया गया है। जिस वजह से 3 इडियट्स की सीक्वल की खबरों पर फिलहाल पानी फिर गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited