Happy B'day Rajpal Yadav: शानदार एक्टिंग से राजपाल यादव ने इन 5 किरदारों में भर दी जान, हंसते-हंसते लोटपोट हुए दर्शक
Rajpal Yadav Best Comic Roles: राजपाल यादव बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि उनका किरदार कितना बड़ा है। वो छोटे से छोटे किरदार में जान भरने के लिए जाने जाते हैं। इस रिपोर्ट में आपको राजपाल यादव के बेस्ट कॉमिक रोल्स के बारे में जानकारी मिलेगी...
Happy B'day Rajpal Yadav: शानदार एक्टिंग से राजपाल यादव ने इन 5 किरदारों में भर दी जान, हंसते-हंसते लोटपोट हुए दर्शक
Rajpal Yadav Best Comic Roles: बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्मों में जान भर देते हैं। डायरेक्टर उन्हें छोटा रोल दें या फिर बड़ा, राजपाल यादव अपने हुनर से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहते हैं। भागम भाग, फिर हेरा फेरी, ढोल और पार्टनर कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनमें राजपाल यादव ने इतनी शानदार अदाकारी की है कि दर्शक लीड कैरेक्टर्स से ज्यादा उनकी तारीफ करते दिखाई दिए। राजपाल यादव के बर्थडे पर हम आपको उनके ऐसे 5 किरदारों के बारे में बताएंगे, जिन्हें दर्शक कभी भी भूल नहीं सकते हैं:
पप्पू (फिल्म: फिर हेरा फेरी)
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिर हेरा फेरी बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में इन तीनों कलाकारों के किरदार इतने शानदार है कि दर्शक इन्हें कभी भूल ही नहीं सकते हैं। फिर हेरा फेरी में राजपाल यादव का छोटा सा रोल है। उन्होंने पप्पू नाम के एक लोकल गुंडे का किरदार प्ले किया है, जिसे राजू यानि कि अक्षय कुमार चूना लगाते हैं।
गुलाम लखन गुल्लू सिंह (फिल्म: भागम भाग)
फिल्म भागम भाग में राजपाल यादव ने टैक्सी ड्राइवर का किरदार निभाया था, जो विदेश में अक्षय कुमार और गोविंदा की मदद करता है। इस किरदार में राजपाल ने जान भर दी थी। राजपाल के फिल्म में बहुत कम डायलॉग्स थे लेकिन वो अक्षय-गोविंदा पर भी भारी पड़ गए थे।
छोटा डॉन (फिल्म: पार्टनर)
फिल्म पार्टनर गोविंदा की कमबैक मूवी थी, जो उनके लिए बनाई गई थी। इसमें सलमान खान ने भी कमाल का काम किया था। फिल्म पार्टनर में राजपाल यादव छोटा डॉन के किरदार में दिखाई दिए थे। फिल्म पार्टनर में उनके केवल 2-3 ही सीन थे लेकिन उन्होंने सबका मन मोह लिया था।
गुरू (फिल्म: कल हो ना हो)
शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फिल्म कल हो ना हो एक फैमिली ड्रामा थी, जिसने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था। इसमें भी राजपाल यादव का छोटा सा किरदार था। राजपाल यादव ने फिल्म में गुरू नाम के एक गुंडे का किरदार निभाया था, जो गलती से प्रीति जिंटा का रिश्ता मांगने उनके घर आ जाता है। दर्शक इस सीन को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे।
मार्तंडय (फिल्म: ढोल)
फिल्म ढोल में राजपाल यादव का काफी पड़ा रोल था। उन्होंने मार्तंडय नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो अपने जीजा के द्वारा प्रताड़ित है। इस किरदार को राजपाल यादव ने इस अंदाज से प्ले किया कि वो शरमन जोशी और कुणाल खेमू पर भी भारी पड़ गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited